खुटहन के 25 गांवों में बिजली का संकट जर्जर तार के कारण बार-बार हो रही परेशानी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खुटहन के 25 गांवों में बिजली का संकट जर्जर तार के कारण बार-बार हो रही परेशानी

#DRS NEWS 24Live

जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत जर्जर खंभे व तार से बिजली की अनवरत कटौती के चलते 25 से अधिक गांव में हाहाकार मचा हुआ है। मामूली बरसात होने पर भी बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। इससे उमस भरी गर्मी व मच्छरों के चलते ग्रामीणों नींद हराम हो जा रही है। बादशाही विद्युत उपकेंद्र के पिलकिछा फीडर से 25 से अधिक गांव गुरैनी, सुंभुलपुर, तरसावां, पोटरिया, पकड़ी, बरजी, धमौर खुदावंदपूर, टिकरीकला , पटैला आदि गांव जुड़े हुए हैं। लेकिन स्थिति यह है कि महीने के 20 दिन फाल्ट रहता है। गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके मरम्मत करवाते हैं। तब जाकर चार से छह घंटे बिजली मिल पाती है। गांव के लोगों की माने तो बिजली विभाग के जेई व एसडीओ का फोन कभी उठता ही नहीं है। अधिकांश गांवों में 30 साल पुराना तार लगाया गया है। मामूली हवा चलने पर एक-दूसरे से स्पर्श होकर गिर जाते हैं। जिसके चलते कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment