उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन 30 जुलाई तक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन 30 जुलाई तक

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट प्रकाश शर्मा:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक पूरे सप्ताह तक चलने वाले उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पावर 2047 महोत्सव का आयोजन किया गया
              उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑडियो-विजुअल मीडिया/ऑनलाइन सम्बोधन के द्वारा आर.डी.एस.एस. योजना एवं सोलर रूफटॉप पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इसी के साथ ही  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  ने अपने सम्बोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुधार कार्यक्रमों की सराहना करते हुए देश में विद्युत उत्पादन, वितरण एवं उपभोग के सम्बंधित बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय राज्य सरकार के सहयोग से जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में राज्य के सभी जिलो में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर/2047’’ महोत्सव सप्ताह भर चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। यह महोत्सव केंद्र और राज्य दोनो सरकारों द्वारा विद्युत उत्पादन, प्रेषण, वितरण व अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न सुधारों और प्रगति का लेखा जोखा तथा देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है आम जनता, राय निर्माताओं व नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन के द्वारा घरेलू विगुतीकरण, वन नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और लाभ विद्युत उत्पादन क्षमता में इसके अलावा, विजन पावर/2047 के अनुरूप सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के विचारों का अनुरोध किया  यह कार्यक्रम विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के संयुक्त प्रयासों से हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करते हुए भारत के आम आदमी की प्रगति उसके जीवन को सुगम व खुशहाल बनाकर भारत को एक सुदृढ व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करने में योगदान दे रही है
उक्त कार्यक्रम का विजुअल प्रसरण एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग द्वारा तथा जिला प्रशासन सुचारू रूप से कार्य करेगा जो भी विद्युत विभाग से संबंधित योजनाएं सरकार द्वारा लाए जाएंगे उसका शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे 

No comments:

Post a Comment