नहर कटने से तीन गांव की 400 बीघा फसल डूबी बस्तियों तक पहुंचा पानी प्रशासन राहत कार्य में जुटा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नहर कटने से तीन गांव की 400 बीघा फसल डूबी बस्तियों तक पहुंचा पानी प्रशासन राहत कार्य में जुटा

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत शेख अशरखपुर गांव में गुरुवार को देर रात शारदा सहायक खंड 36 नहर का बंधा अचानक कट गया। कटान से तेज बहाव के साथ निकल रहे पानी में तीन गांवों की चार सौ बीघा से ज्यादा क्षेत्र में फैली धान की फसल डूब गई। सुबह होते होते पानी रिहायशी बस्तियों तक पहुंच गया। ग्रामीणों के तमाम प्रयास के बाद भी पानी रोका नहीं जा सका। गलीमत यह रही कि नहर से आ रहा पानी करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित बीरवन के नाले में उतर गया, यह नाला गोमती नदी से जुड़ा हुआ है, जिससे पानी नदी में जाने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर विभाग को सूचना देकर जलापूर्ति बंद कराई तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली। फिलहाल प्रशासन युद्धस्तर पर कटान को सही करने में जुटा है। नुकसान का आंकलन भी लगाया जा रहा है।सुब तक खेतों में उतराता रहा पानी शेख असरखपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक शारदा सहायक नहर कट गई और नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों में उतरने लगा। कुछ घंटों में जब पानी दलित बस्ती के पास पहुंचा तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीण फावड़ा लेकर नहर पर पहुंचे लेकिन तब तक बंधा लगभग 15 फीट तक कट चुका था। इसकी सूचना पुलिस और नहर विभाग को दी गई । पानी की आपूर्ति तत्काल रोक दी गई लेकिन इसके बावजूद भी नहर का पानी सुबह तक खेतों में उतरता रहा। तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राहत टीम शेख असरखपुर समेत ताजूपुर, संजरपुर और जंजीरगंज गांवों की चार सौ बीघा से ज्यादा धान की फसल डूब गई। उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में राहत टीम मौके पर जेसीबी की मदद से बंधा ठीक करने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन फसल और ग्रामीणों को हुए नुकसान का भी आंकलन कर रहा है, ताकि बाद में ग्रामीणों को राहत देने के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क




No comments:

Post a Comment