बदलापुर तहसील में सूचना देने के नाम पर हुई लीपापोती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बदलापुर तहसील में सूचना देने के नाम पर हुई लीपापोती

#DRS NEWS 24Live
 जौनपुर :रिपोर्ट  डॉ संजय गौतम :बदलापुर तहसील क्षेत्र के सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए सूचना के जवाब में लापरवाही पूर्ण जवाब देने का मामला सामने आया है  जहाँ RTI कार्यकर्ता एवं जिला संवाददाता अमित श्रीवास्तव के द्वारा मांगे गए दो सूचना जो सन् 2019 से लेकर सन्  2022 तक के आपदा पर आए हुए बजट जो पूरे बदलापुर तहसील के लिए थी की जानकारी मांगी गई थी 
        जिसमें पूछा गया था कि आपदा पर कितना बजट विगत चार वर्षों में तहसील बदलापुर में आया था  तथा  कितने आवास आपदा आवास के अंतर्गत बनवाए गए  
         प्रश्न के जवाब में सूचना अधिकारी तहसील बदलापुर ने लिखा कि उक्त प्रश्नों से संबंधित कोई भी दस्तावेज तहसील बदलापुर में नहीं है  अत: यह सूचना नहीं दी जा सकती  
          अब सवाल यह है कि तहसील बदलापुर में आपदा के लिए कितना बजट चार वर्षों में आया  और  उस पर कितना काम हुआ  इसकी जानकारी बदलापुर तहसील में संबंधित अधिकारियों को कैसे नहीं है और अगर आपदा की जानकारी नहीं है तो क्या आपदा में किसी लाभार्थी को कोई लाभ विगत चार वर्षों में नहीं मिला है  
          क्या सच में सूचना अधिकारियों को बजट से संबंधित तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है  या फिर  जवाब देने से बच रहे हैं  क्या  आपदा के नाम पर तहसील बदलापुर में कोई  बड़ा घोटाला हुआ है जिसे छुपाने के लिए सूचना अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं  
        आप कोई बताते चले कि RTI कार्यकर्ता एवं जिला संवाददाता अमित श्रीवास्तव ने इस मामले में प्रथम अपील कर दी है  क्योंकि  वे किसी भी  हाल में यह सूचना  संबंधित अधिकारी से लिखित रूप में चाहते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment