प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के सपनो को किया साकार:गिरीश चंद उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के तहत आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के सपनो को किया साकार:गिरीश चंद उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के तहत आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट मनीष पाठक :केराकत क्षेत्र के ग्राम सेनापुर में स्थित शहीद स्मारक के परिसर में शुक्रवार को शाम पांच बजे आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्युत विभाग द्वारा आयोजित  उज्वल भारत उज्वल भविष्य के बैनर तले मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीशचन्द्र यादव व पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किये।जिसके बाद वीडियो के माध्यम से पावर जनरेशन केप्सिटी वन नेशन ग्रिड पावर व हर घर रोशनी घर घर बिजली कैसे पहुंची को दिखाया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली के जीवन में उपयोगिता के बारे में दिखाया गया साथ ही कटिया फेक कर बिजली न लेने का संदेश लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया
मुख्य अथिति गिरीश चंद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश की सरकार अमृत महोत्सव मना रही है 2014 के पहले बिजली देने के लिए सांसद व विधायक का कोटा होता था वह अपने कोटे से गांवो में मत और मतदाता के हिसाब से होता था विद्युतीकरण।पर देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में
देश व प्रदेश की सरकारें मिलकर आपस मे समन्वय स्थापित कर हर मजरे व पुरवे में बिजली पहुंचाने का काम किया। मैं ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि देश का कोई भी मजरा या पुरवा विद्युतीकरण से छूटा नही है मोदी जी की सरकार बनने के बाद सरकार का यह संकल्प था कि भेदभाव छोड़कर हर घर मे बिजली पहुचायी जाएगी उत्तर प्रदेश में जो निवेशक आये और अस्सी हजार करोड़ लाख का निवेश किया उसमें बिजली की बहुत बड़ी भूमिका है बिजली पानी सड़क सुरक्षा की गारन्टी होती है तभी उद्योगपति निवेश करने आते है उत्तर प्रदेश ही नही देश मे भी सड़क बिजली पानी और सुरक्षा की क्षमता बढ़ी है और निवेशकों को विष्वास हुआ है कि सरकार संसाधन मुहैया करा सकती है इस लिये उद्योगपतियो ने निवेश किया आज देश मे ग्राम सचिवालय और हर घर मे शौचालय का निर्माण करके प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के सपने को साकार किया है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के कार्य उनके गांव में ही किया जाय साथ ही बिजली से संबंधित जनता की समस्या को अधिकारियो से तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए साथ ही पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना सौभाग्य योजना की जानकारी देकर उपलब्धियों को गिनाये।वही कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने भी अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिये किये गये कार्य एवं उपलब्धियों को गिनाया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा शीलम उपजिलाधिकारी माज अख्तर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा अधिक्षण अभियन्त विवेक खन्ना अधिसाशी अभियन्ता एके सिंह अधिसाशी अभियन्ता विद्युत विरतण मण्डल द्वितीय राजकुमार एसडीओ विद्युत रमेश कुमार वैश्य खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सिंह प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीन सिंह बबलू जिला उपाध्यक्ष वृजेश सिंह संजय सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत राम अवध राम ने की

No comments:

Post a Comment