एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, हैंड ग्रेनेड के साथ छह अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, हैंड ग्रेनेड के साथ छह अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

#DRS NEWS 24Live

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:करंडा थाना के बंदी पट्टी डिहवा गंगा किनारे से लखनऊ से आई एसटीएफ ने दो हैंड ग्रेनेड के साथ छह अभियुक्तों को दबोच लिया। इसका राजफाश लखनऊ एसटीएफ ने की है। बताया की लखनऊ के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शाही की इसकी सूचना मिली थी। इस पर जिले में मौजूद उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व एसआई प्रदीप सिंह मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पांडेय सुशील कुमार सिंह आरक्षी कमांडो विनोद कुमार को शनिवार को निर्देशित किया। टीम को विशेष सूचना जानकारी मिली कि सारंडा के बंदी पट्टी डिहवा में गंगा किनारे कुछ लोग हैंड ग्रेनेड लेकर मौजूद है और इससे किसी बड़े अपराधी को बेचने की फिराक में हैं। इस पर एसटीएफ टीम तत्काल गंगा किनारे पहुंची आवश्यक बल प्रयोग करते हुए करंडा के डिहवा दामोदरपुर निवासी विनय सिंह उर्फ विक्की बंदीपट्टी निवासी रोहन राजभर नंदगंज के बरहपुर निवासी मनीष सिंह को दबोच लिया गया। इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड छह मोबाइल व एक हजार नगद रुपए बरामद किया गया। एसटीएफ के पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त महेश राजभर ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले अरविंद रोहित बृजभान चेन्नई में काम करते हैं। वहीं से यह जीवित हैंड ग्रेनेड लेकर आए थे। इन सभी को यह ग्रेनेड देखकर बताया कि इसको किसी अच्छे अपराधी माफिया गिरोह को भेजना है। इसके बाद से यह गाजीपुर वाराणसी में कई जगहों पर इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान नवीन के माध्यम से इनका कुख्यात माफिया धनजी हीरो का सक्रिय सदस्य वह सारंडा के हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से संपर्क हुआ। विनय उर्फ विक्की वर्ष 2019 में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था और हाल ही में जेल से छूट कर आया है। इसे ही हैंड ग्रेनेड को बेचने की बात चल रही थी। इसीलिए यह सभी इकट्ठा हुए थे। विनय के खिलाफ करंडा थाने में कुल पाच मुकदमे दर्ज है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment