पच्चीस हजार का इनामिया सहित तीन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लूट के डेढ़ लाख भी बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पच्चीस हजार का इनामिया सहित तीन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लूट के डेढ़ लाख भी बरामद

#DRS NEWS 24Live
मीरजापुर जनपद की.पुलिस टीम द्वारा 25 हजार के ईनामिया शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक लाख 50 हजार 730 रूपया बरामद कर एक  अवैध तमंचा  कारतूस बरामद व अन्य तीन अभियुक्त/लुटेरा को भी गिरफ्तार किया गया उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोज आकाश के सभागार में दोपहर 2:30 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि बीते 11 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा भद्रा फाउण्डेशन(पेट्रोल पम्प) महेशपुर ड्रमंडगंज हलिया का पैसा रू. 1,97,500/-(एक लाख सत्तानवें हजार पांच सौ रूपये)इण्डियन बैंक बरौंधा, लालगंज में जमा करने जाते समय थाना लालगंज अन्तर्गत नैड़ी हाइवे पर लूट की गई थी । जिसमें वादीफूलचन्द पुत्र बुद्धिसेन निवासी मड़फा कलां थाना कोरांव जनपद प्रयागराज की तहरीर पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-164/22 धारा 392 भादवि बनाम सफेद मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक ’ द्वारा उक्त लूट की घटना का संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज,कोतवाली देहात,स्वाट/सर्विलांस व एसओजीकी चार टीमों का गठन किया गया था उक्त टीमे अनुदेश के क्रम में मैनुअल व सर्विलांस स्तर पर लगातार काम कर रही थी । उक्त टीमों द्वारा लगातार प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर बीते दिनांक 24.जुलाई को थाना लालगंज क्षेत्र से महताब पुत्र असफाक निवासी माण्डा खास थाना माण्डा जनपद प्रयागराज दुुसरा - आरोपी हर्षवर्धन मिश्रा उर्फ जनमेजय पुत्र स्व0हरिराम मिश्रा निवासी कठार बरौंधा थाना लालगंज तीसरा-सचिन पाण्डेय पुत्र कृष्णकान्त पाण्डेय निवासी सिरौठी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लूट का 70 हजार 730 रूपया बरामद हुआ  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों  के बारें में जानकारी प्राप्त हुई, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः टीमों का गठन कर अन्य आरोपियों/लुटेरो की गिरफ्तारी व लूट की शेष धनराशि की बरामदगी हेतु अभियान चलाया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज, कोतवाली देहात,स्वाट/सर्विलांस व एसओजीकी 4 टीमों द्वारा दिनांकः 24/25.जुलाई की देर रात्रि में ग्राम राजापुर किसान तिराहा के पास पुलिस द्वारा सघंन चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायर करने लेगे जिसके कारण पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव मे आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे एक व्यक्ति जो पीछे मोटरसाइकिल पर बैठा था को बाये पैर मे गोली लग गयी जबकि एक अन्य बाइक चालक साथी अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा आरोपी द्वारा नाम पता पुछने पर अपना नामआमिर अली पुत्र आजाद अली निवासी माण्डाखास थाना माण्डा जनपद प्रयागराज बताया तथा बताया कि बीते दिनांक 11.जुलाई को अन्य साथी के साथ नैड़ी हाइवे पर लूट की घटना किये थे तथा उसके कब्जे से 80 हजार रूपया तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ रूपये के बारे मे बता रहा था कि यह रूपया उसी लूट का है आरोपी आमिर अली का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल  में ईलाज चल रहा है तथा फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में गिरफ्तार आमिर अली व एक अन्य के विरूद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-184/22 धारा 307 भादवि तथा बरामद अवैध असलहे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-185/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आमिर अली पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार हुए आरोपियो मे आमिर अली पुत्र आजाद अली निवासी माण्डाखास थाना माण्डा जनपद प्रयागराज (पुलिस मुठभेड़) महताब पुत्र असफाक निवासी माण्डा खास थाना माण्डा जनपद प्रयागराज । हर्षवर्धन मिश्रा उर्फ जनमेजय पुत्र स्व0हरिराम मिश्रा निवासी कठार बरौंधा थाना लालगंज व सचिन पाण्डेय पुत्र कृष्णकान्त पाण्डेय निवासी सिरौठी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामदगी मे एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की (लूट की घटना में प्रयुक्त) एक लाख 50 हजार 730 रूपया नगद (मु0अ0सं0-164/22 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित) एक अवैध तमंचा 315 बोर दो  खोखा व एक जिंदा कारतूस व एक टूटी हुई मोबाइल (लूट से सम्बन्धित) बरामद किया गया उक्त गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज राम नारायण राम मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात विपिन सिंह मय टीम प्रभारी निरीक्षक एसओजी सत्येन्द्र कुमार यादव मय टीम । प्रभारी स्वाट/सर्विलांस राजेश जी चौबे व उनके सहयोगी  उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी बरौंधा थाना लालगंज विवरण पंजीकृत अभियोग मे मु0अ0सं0-164/22 धारा 392 भादवि मु0अ0सं0-184/22 धारा 307 भादवि मु0अ0सं0-185/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत व थाना लालगंज पुलिस का योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा 50 हजार रूपये व पुलिस अधीक्षक  द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया ।

No comments:

Post a Comment