करेंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

करेंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर खेतासराय क्षेत्र अंतर्गत मानीकलां में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से शनिवार की रात एक नीलगाय की करेंट की चपेट में आने से जान चली गई। अगले दिन सुबह गांव के बाहर खेत में नीलगाय मृत पाई गई
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बारिश के दौरान गांव के बाहर खेत में गड़ा एक विद्युत खम्भा टूट गया  था। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। शिकायत पर कर्मचारियों ने टूटे खम्भे को गाड़कर उसी पर तार बांध दिया। जिससे तार जमीन से थोड़ा ऊपर तक लटकने लगा। खेत परती रहने पर कर्मचारियों ने दूसरा खम्भा लगाकर तार ऊपर करना मुनासिब नहीं समझा। परिणामस्वरूप रात्रि विद्युत आपूर्ति के दौरान एक नीलगाय उसकी चपेट में आ गई
 डीआरएस news24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment