निपुण भारत अभियान, समन्वित प्रयास से होगा निपुण जनपद डायट प्राचार्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

निपुण भारत अभियान, समन्वित प्रयास से होगा निपुण जनपद डायट प्राचार्य

#DRS NEWS 24Live

गाजीपुर: रिपोर्ट महमूद अहमद:राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में बीएसए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी डायट सेंटर एआरपी एसआरजी की बैठक डाइट प्राचार्य उदय भान के निर्देशन में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए डाइट पर चार्य उदय भान नेताजी शिक्षकों को मोटिवेट करें क्योंकि कि मेहनत उनके शिक्षण से ही जनपद मिथुन वन पाएगा। सभी एआरपी एसआरजी मेंटल खंड शिक्षा अधिकारी समन्वित रूप से चीन भावना के साथ पर कार्य करना प्रारंभ करें। सकारात्मक एवं बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करें। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभु राम चौहान ने कहा कि शिक्षक संघ कुल बैठक में शिक्षकों के साथ बैठक में एजेंडावार जानकारी साझा करें बैठक में सपोर्टिव सुपरविजन नवीन नामांकन हाउसहोल्ड सर्वेश सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालय ब्लॉक स्तरीय बैठक प्रशिक्षण संकुल बैठक की स्थिति नीतू भारत के प्रशिक्षण प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी की स्कूल रेडनेस ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदु पर संतृप्त भोले की सूचना पर दिन बिंदुवार समीक्षा हुई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजी यादों ने कहा कि बच्चों की लर्निंग एप्प कम करने के लिए कारी योजना बनाकर। बुनियादी साक्षरता एवं शिक्षण गतिविधियों को क्रियान्वित निपुण हो सकते हैं। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय आलोक कुमार उदय चंद्रा सीताराम यादव डाइट प्रवक्ता डॉ अनामिक राजवंत सिंह आलू कुमार डॉट सर्वेश राय एसआरजी प्रीति सिंह अभिषेक कुमार एआरपी रामजीत यादव प्रीतम सिंह प्रवीण तिवारी शिला सिंह रिम्पू सिंह प्रभान्स कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment