पुलिस का फर्जी खुलासा वीडियो हुआ वायरल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुलिस का फर्जी खुलासा वीडियो हुआ वायरल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर। केराकत पुलिस आज- कल एक से बढ़कर एक कारनामे करने में मशहूर है। ताजा मामला एक फर्जी खुलासे का सामने आया है। एक वायरल वीडियो ने  पुलिस की सारी पोल खोलकर रख दी है। इस मामले जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी बयान देने में कतरा रहे हैं।
 मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी कस्बे का है। 27 जुलाई को कस्बा वासियों ने एक युवक अनिल कुमार को एटीएम चोरी के शक में लगभग साढ़े 11 बजे दिन में यूनियन बैंक की थानागद्दी शाखा के एटीएम के पास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसी व्यक्ति को 29 जुलाई को सुबह साढ़े 4 बजे बेहड़ा गांव के गेट के पास से गिरफ्तारी दिखाकर युवक पर लूट और गाजा के साथ तमंचा लगाकर चालान कर दिया और बड़े खुलासे का दावा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी पीठ थपथपाने  लगी । 30जुलाई को जब  मीडिया में खबर का प्रकाशन हुआ तो सभी कस्बा वासी दंग रह गए और प्रमाण स्वरूप पकड़े गए एटीएम चोर का वीडियो वायरल करनें लगे। पुलिस के इस कृत्य से कस्बा वासियों में  नाराजगी  देखी गई। जिसको भी यह वीडियो मिला रहा है वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। एटीएम ठगी के शिकार हुए  तमाम ऐसे पीड़ित जिनके एटीएम कार्ड बदल  करके पैसे निकाल लिए गये है  वह हतप्रभ एवं निराश हैं और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। नाम न छापने की शर्त पर कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि एटीएम के पास युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी तभी कुछ कस्बा वासियों ने उस युवक को पकड़ लिया। कुछ देर बाद वहां बैंक के गार्ड भी आ गए तलाशी के दौरान उसके पास से 4-5  की संख्या में एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। 30 जुलाई की सुबह पता चला कि पुलिस ने उस ब्यक्ति का किसी दूसरे  मामले में लूट,गाजा,तमंचा के साथ चालान कर दिया है ।

No comments:

Post a Comment