स्वच्छता अभियान के तहत चौकी प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्वच्छता अभियान के तहत चौकी प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक

#DRS NEWS 24Live

प्रयागराज।रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:जारी में स्वच्छता अभियान के तहत विकास खंड जसरा के जारी कस्बे में एनएचआई प्रोजेक्ट मैनेजर वीरभान सिंह एवं  चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में जारी  बाजार के ग्राम वासियो व  व्यापारियों  से डोर टू डोर लोगो से मिलकर  साफ सफाई रखने की अपील की जारी चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव ने  स्वच्छता ही सेवा के बारे में जागरूक किया। कहा कि हमें घर व आसपास सफाई रखनी है। आसपास जमा गंदगी से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है। जिससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इसलिए, सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना है सावन महीना चल रहा है हाइवे से गुजरने वाले  कावड़ियों का झुंड पैदल यात्रा कर रहा है रोड पर फेंके गए कूड़े कचरे से  लोग चुटहिल हो जाते है घर एवं दुकानों से निकलने वाले कचरो को  आप कूड़ा करकट की गाड़ी आपके दरवाजे आकर खड़ी हो जाएगी आप कूड़ा उसमें रख दे इधर उधर सड़क पर अनावश्यक कचरा ना फैलाएं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इस स्वच्छता अभियान में प्रधान प्रतिनिधि बिहारी लाल जायसवाल , रंजीत गुप्ता , मोती लाल कुरील , बबलू केशरवानी , विकास गुप्ता ,रोहन केसरवानी , विनोद केसरवानी,  नीरज श्रीवास्तव ,एन एच आई के कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment