सड़के जगह-जगह टूट फूट जाने से हो रही दुर्घटनाएं आम नागरिक एवं व्यापारी परेशान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सड़के जगह-जगह टूट फूट जाने से हो रही दुर्घटनाएं आम नागरिक एवं व्यापारी परेशान

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट महमूद अहमद:ऐतिहासिक स्थल भितरी कस्बा सैदपुर शादियाबाद मार्ग तथा देवकली मोदिया वर्ग के मध्य में बसा है जो सैदपुर तहसील मुख्यालय वह देवकली ब्लाक मुख्यालय से लगभग 6.7 किलोमीटर दूर है। सिपरी बाजार की सड़कें जगह-जगह टूट-फूट जाने से आम नागरिकों तथा बाजार में आने वाले ग्राहकों को कीचड़ युक्त पानी मैं प्रवेश कर आना जाना पड़ता है जो काफी कष्टदायक है। गंदे पानी में पैर जाने से संक्रमण बीमारियों का डर भय बना रहता है। जब साइकिल व मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले नागरिक कीचड़ युक्त गड्ढे में गिर पड़ते हैं या कपड़े खराब हो जाते हैं। पैदल जाने वाले लोगों के ऊपर गाड़ी या साइकिल से चलने वाले लोगों गुजरते हैं तो राहगीरों पर छीटा पड़ता है। मस्जिद में नमाजियों को भी नमाज पढ़ने के लिए जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि वही स्थित भितरी पुलिस चौकी भी है। भितरी बाजार की सड़क खराब होने के कारण कस्बे के लोग अब बाजार में सामान लेने को भी एक बार सोच रहे हैं। कस्बे के लोग शासन प्रशासन से गुहार लगाते हैं की गड्ढा मुक्त जल्द से जल्द हो जाए सही जिससे हम राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना ना उठाना पड़े भितरी कस्बे के निवासी अदनान खान डॉ0 कमाल अहमद नेहाल अहमद दयाल गुप्ता मोहम्मद वाहिद फैयाज अहमद सिद्दीकी श्रीकांत सिंह गोपाल कुशवाहा अशोक साबिर आदिल सूरज एकलाख अंसारी शहंशाह आलम बाबू आदि लोगों ने बताया सड़क टूट फूट कर जानलेवा गड्ढा बन जाने से भितरी बाजार में लोग आने से कतराने लगे हैं। जिसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है। काफी अरसे से सड़क की मरम्मत ना होने के भितरी बाजार सहित पूरा मार्ग अतिग्रस्त हो गया है। आए दिन यात्रा करने वाले नागरिक घायल होते रहते हैं। फिर भी विभागीय अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है जिसका खामियाजा आम नागरिक भुगतने को विवश है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment