शहीदी गांव को माडल गांव की तरह किया जाय विकसित:सीडीओ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शहीदी गांव को माडल गांव की तरह किया जाय विकसित:सीडीओ

#DRS NEWS 24Live
 पंचायत भवन,पंचायत सहायक व नल से पानी न निकलने से जताई नाराजगी

जौनपुर:रिपोर्ट मनीष पाठक: केराकत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के तहत सेनापुर शहीद स्मारक में शुक्रवार की शाम बिजली महोत्सव मनाया गया 
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा शीलम ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गांव के इतिहास के विषय में ग्रामीणों से चर्चा कर शहीदों के विषय में जानकारी ली इस दौरान शहीद पार्क का निरीक्षण कर शहीद स्तंभ के पीछे बने तालाब को विकसित करने की बात को कही साथ ही सेनापुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान विद्यालय परिसर में बने हैण्ड वास में लगे पानी के नल को देखा पानी नही निकलने से अपनी नाराजगी जताते हुए जल्द ही ठीक करने की बात को बताई विद्यालय परिसर में बने पंचायत भवन के अंदर लाईट नहीं लगने व पंचायत सहायक के नदारत रहने पर ग्राम प्रधान व अधिकारियो पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक की तबियत खराब चल रही है और बिजली न होने से पंचायत भवन में लाईट नही हैं वही पास में खाली पड़े आंगन में एमडीएम सेट मनरेगा से बच्चो के लिए बनाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेनापुर शहीदी गांव को माडल गांव की तरह बनाकर विकसित किया जाय इसके लिये आप सभी के सहयोग की जरूरत है उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित मंत्री जी से आग्रह करना चाहूंगा कि इस गांव में जहां भी ट्रांसफार्मर व तार की आवश्यकता हो वहां पर उपलब्ध कराये ताकि सेनापुर गांव के हर एक घर तक बिजली पहुंचाई जा सके मैं इस गांव को माडल गांव की तरह बनाकर विकसित करने के लिये प्रयारत रहूंगा
 डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment