न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा प्रार्थी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा प्रार्थी

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर थाना क्षेत्र महराजगंज में ग्राम सराय दुर्गादास निवासी राजमणि प्रजापति ने थानाध्यक्ष को एक लिखित शिकायत दी है जिसके अनुसार सराय दुर्गादास निवासी प्रदीप प्रजापति ने रु० 80000/- (अस्सी हजार रुपये) में अपना दो कमरों का मकान व नीम के पेड़ को बेच दिया था । जिसका पेमेंट ऑनलाइन किया गया था । मगर अब प्रदीप मकान का कब्जा ही नहीं दे रहा है।
राजमणि के पिता रामचंद्र ने बताया कि जब थाने पर शिकायत करने गए तो मालूम पड़ा की विपक्षियों के द्वारा चार अन्य धाराएं लगा दिया गया। साथ ही विपक्षियों के द्वारा पीड़ित को अन्य केस में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है। बार- बार थाने पर जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है ।

No comments:

Post a Comment