किशोरी को भगा ले जाने वाले वांछित 3 गिरफ्तार 1 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में... - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

किशोरी को भगा ले जाने वाले वांछित 3 गिरफ्तार 1 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में...

#DRS NEWS 24Live

आजमगढ़ :रिपोर्ट रजनीकांत सिंह :थाना पवई किशोरी को बहला- फूसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित 03 गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
दिनांक 09.05.22 वादी मुकदमा ने थाना स्थानीय पर शिकायत की विपक्षी  1.शेखर पासवान पुत्र रामसरन पासवान 2. अश्वनी पासवान पुत्र रामसरन पासवान निवासीगण धुधुरी  थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की लडकी को बहला फुसलाकर कही भगा ले गये है, के सम्बन्ध मे मु0अ0स0  122/22 धारा 363/366 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम मे बयान पीडिता व अन्य साक्ष्य संकलन आधार पर विनोद  कुमार  पुत्र रामचरन पासवान व सुरेश पुत्र  नन्दलाल निवासीगण धुधुरी थाना पवई जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे  आया व मुकदमा उपरोक्त में धारा 323,368,376डी भादवि व 5/6पास्को एक्ट की बढोत्तरी की गयी  । तमामी विवेचना व अन्य साक्ष्य संकलन से बयान वादी, बयान पीडिता व परिस्थिति जन साक्ष्यो से मुकदमा उपरोक्त से आरोपी 1.अश्वनी पासवान पुत्र  रामसरन पासवान 2. विनोद  कुमार  पुत्र रामचरन पासवान 3. सुरेश पुत्र  नन्दलाल  समस्त निवासीगण धुधुरी थाना पवई जनपद आजमगढ की नामजदगी गलत पायी गयी । विवेचना से व अन्य साक्ष्य संकलन से मुकमदा उपरोक्त में पूजा उर्फ नासरीन , आबिदा खातून उर्फ रीना गुप्ता पुत्री सिद्दीक व राजन उर्फ मुकीन पुत्र सिद्दीक निवासीगण बरही थाना झगहा जनपद गोऱखपुर व किशन कन्नौजिया पुत्र प्रेमचन्द निवासी लहसडी थाना रामगढ जनपद गोरखपुर का नाम प्रकाश मे लाया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 डी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट को विलोपित करते हुए ¾ पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी का विवरणः थानाध्यक्ष मय हमराहियान द्वारा  मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त  1. पूजा उर्फ नासरीन 2. आबिदा उर्फ रीना गुप्ता पुत्री सिद्दीक 3. किशन कन्नौजिया पुत्र प्रेमचन्द निवासी लहसडी थाना रामगढ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायाल किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पंजीकृत अभियोगः मु0अ0सं0 122/22  धारा 363/366/368/120बी/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्तः
1-पूजा उर्फ नासरीन पुत्री सिद्दीक, 2-आबिदा उर्फ रीना गुप्ता पुत्री सिद्दीक
3-किशन कन्नौजिया पुत्र प्रेमचन्द निवासी लहसडी थाना रामगढ जनपद गोरखपुर 4-बाल अपचारी
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment