बुद्धिस्ट इंडिया कार्यालय में मीटिंग संपन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बुद्धिस्ट इंडिया कार्यालय में मीटिंग संपन्न

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट डॉ संजय गौतम :महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से यह कहा गया कि युद्ध नही बुद्ध “ चाहिये विषयक मुद्दे पर एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे निम्न लिखित 3 बिंदुओ पर राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री , व राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग नईदिल्ली के नाम रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा मांगपत्र भेजा गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे बुद्धिस्ट इंडिया ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष डा. शेरबहादुर गौतम ने कहा कि भारत से आज नैतिकता , इंसानियत , शील , सदाचार , छोटे बडो का आदर , देश के प्रति प्रेम , भाईचारे का जिस तरह से निरंतर पतन होता जा रहा है , उससे लगता है कि वो दिन दूर नही जब भारत फिर से एक बार और गुलामी , बेरोजगारी, अंतर्कलह , जातीय व  धार्मिक विद्वेष की तरफ बढ रहा है । महासचिव ज्योति गौतम ने कहा कि वर्तमान मे जिस तरह के नफरतो , साजिशो , गैर बराबरी , असमानता ,भ्रष्टाचार , मार पीट , बडे बुजुर्गो के प्रति नफरत , जातीय व लैंगिक हिंसा आदि जैसी भयानक परिस्थितिया व हालात आज घर से लेकर देश के कोने कोने मे देखने को मिल रहा है उससे ये साफ जाहिर होता है कि आज फिर से '' युद्ध नही बुद्ध " की जरूरत है । समाज  चिंतक कप्तान सिद्धांत ने कहा कि ऐसी परिस्थितियो मे आज हमे फिर से विद्यालयो , शिक्षण संस्थानो से हटाये गये नैतिक शिक्षा जैसे पाठ्यक्रम को वापस जोडने कि आवश्यकता  है । अशोक चक्र व अशोक स्तम्भ ने हमे शील सदाचार , नैतिकता तथा देश प्रेम की सीख देने का कार्य करता था आज वह भी हमारे प्रतीको से हटते ही हम फिर से पतन की तरफ बढ रहे है जिसे वापस लाना नितांत ही आवश्यक है । अंत मे उपस्थित सभी लोगो ने सर्व सम्मति ने तीन बिंदुओ पर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नाम मांग पत्र तैयार कर भेजा गया । बैठक मे प्रमुख रूप से मुनिराज, जवाहिरलाल , स्वतंत्र भरती , कंचन , ज्योति , विद्या , कप्तान सिद्धांत , राहुल सिंह , रामजीत बिंद , बिमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता डा. शेरबहादुर गौतम , संचालन सुश्री ज्योति गौतम ने किया भारत मे एक बार फिर से नैतिकता , इंसानियत , शील , सदाचार , छोटे बडो का आदर , देश के प्रति प्रेम , भाईचारे को कायम रखने हेतु निम्नलिखित मांग किया गया ।
1- भारत के सभी शिक्षण संस्थानो मे पूर्व की भाति पढाये जा रहे '' नैतिक शिक्षा '' के पाठ्यक्रम को पुन: लागू किया जाय ।
2- भारत के ऐतिहासिक प्रतीक '' अशोक स्तम्भ '' को फिर से भारतीय नोटो / सिक्को, स्टाम्प पेपरो आदि मे फिर से जोडा जाय ।
3- तथागत गौतम बुद्ध के संदेश " त्रिशरण ''  '' पंचशील '' व  '' अष्टांगिक मार्ग " को भारत के समस्त शिक्षण संस्थानो के पाठ्यक्रमो मे शामिल कराया जाय तथा उसे अनिवार्य विषय के रूप मे छात्र छात्राओ को अध्ययन कराया जाय
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment