माता रानी के पंडाल की सजावट में जुटे नव दुर्गा कमेटी के भक्त गण दिखा उत्साह - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

माता रानी के पंडाल की सजावट में जुटे नव दुर्गा कमेटी के भक्त गण दिखा उत्साह

#DRS NEWS 24Live

प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ में नवरात्र पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए में तैयारी शुरू हो गई है। देवी उपासना का पर्व नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहा है।नवरात्र पर्व के लिए दुर्गा पंडाल सजने लगे हैं। नगर के बड़गड़ी हाउस के सामने नव दुर्गा कमेटी की हर वर्ष की भांति दुर्गा पंडाल सजाने का काम शुरू कर दिया है। मूर्तियां बनाने के लिए आर्डर दे दिए गए हैं। दुर्गा पंडाल में साफ-सफाई के बाद सजावट की जाने लगी है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी शुरू कर लिए हैं। मूर्तिकार मां दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।शंकरगढ़ की नगरी में हर धार्मिक पर्व पूरी आस्था व उल्लास के साथ मनाया जाता है। नवरात्र का उत्सव 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए मूर्तिकारों ने मूर्तियां तेजी के साथ तैयार लगें हुए हैं। शंकरगढ़ से बाहर जाने वाली मूर्तियों को मूर्तिकारों ने पहले ही तैयार कर रखा है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि नवरात्र पर्व के तहत इस बार मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त आर्डर मिला है। इसे ध्यान में रखकर मूर्तियां तैयार की जा रही हैं।मूर्तियों के आकार के अनुसार पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक में तैयार किया जा रहा है। समितियों द्वारा भी नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत मूर्तियां स्थापित करने के लिए आकर्षक पंडाल तैयार करने के लिए समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। जैसे प्रिंस सिंह सिद्धार्थ सिंह अंकुर सिंह रजत मिश्रा सुदीप सिंह गौरव सिंह पप्पू दादा सनिल सिंह रोहित गौतम मुन्ना द्विवेदी बाबा द्विवेदी रौनक द्विवेदी एवं नवयुवक दुर्गा कमेटी के अन्य सदस्यो के साथ सहयोग में मोहल्ला गण निवासी हैं। साथ में ही सहयोग में नगर व वार्डों की साफ सफाई नवरात्र पर्व को देखते हुए पंचायत से नगर की गलियों की साफ-सफाई, प्रकाश व पानी इत्यादि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा क्षेत्रवासियों ने जताई है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि अभियान चलाकर सभी वार्डों से कचरे के ढेर को हटवाया जाए।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment