छुट्टा जानवर से परेशाना किसान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

छुट्टा जानवर से परेशाना किसान

#DRS NEWS 24Live
सुल्तानपुर :रिपोर्ट विकास रजक:ब्लॉक करौंदी कला छुट्टा जानवर से परेशाना किसान है सूखे से फसल जो किसानों की  बची हुई है उसको आवारा पशु होने नहीं दे रहे हैं किसान इतना परेशान है रात और दिन खेत की रखवाली कर रहा है , जहां पर सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण करवाया गया है आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सिर्फ वह दिखावा ही रह गया है ग्राम सभा शुकुलपुर निवासी नागेंद्र मणी मिश्रा 'पूर्व' बी.डी.सी ने बताया कि इन आवारा पशुओं से हम लोग त्रस्त हो चुके हैं कोई ध्यान देने वाला नहीं है नागेंद्र मणी मिश्र  बताते हैं आवारा पशुओं की शिकायत ग्राम प्रधान ग्राम सचिव द्वारा किया लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं आवारा पशुओं से फसल बर्बाद हो रहा है ग्राम सभा शुकुल पुर हो या करौदी कला मार्केट झुंड बनाकर आवारा पशु घूमते रहते हैं किसान के फसल के साथ-साथ रोड पर चलने वाली गाड़ी हो या आम नागरिक का भी छुट्टा जानवर से खतरा बना हुआ है , मिश्र जी बताते हैं गौशाला सिर्फ एक दिखावा है कुछ छुट्टा जानवर को गौशाला में बांध के फोटोग्राफी हो जाती है इसके बाद कोई सुध लेने वाला नहीं है किसान हो या आम जनमानस सब बहुत परेशान हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment