अयोध्या :रिपोर्ट शुभम यादव :रुदौली ग्राम रानेपूर में हुआ बड़ा हादसा दीवार में सटे गूलर का पेड़ पलट जाने से दीवार भी पलटी जिससे राम उदित की तीन भैंसों और एक छोटे से जानवर को गहरी चोट आई है गूलर का पेड़ विनोद कुमार वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा का था जो करीब 16 9 2022 को 11:30 बजे गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है यह पेड़ राम उदित के द्वारा कह जाने पर भी नहीं कटवाया एक बार नहीं कई बार कहां गया विनोद कुमार वर्मा बस यही कहते रहे कि हां जल्द कटवा लेंगे लेकिन अपने दबंगई के बल पर पेड़ को नहीं कटवाया और दूसरा पेड़ भी गूलर का है अगर वह अबकी पलटा तो घर पर जाकर गिरेगा इसकी सूचना थाने में दी गई थाने से जानकारी मिली है की वह अपना पेड़ रविवार को कटवा लेंगे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment