नही सुधर रही बिजली ब्यवस्था आये दिन होती फाल्ट परेशान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नही सुधर रही बिजली ब्यवस्था आये दिन होती फाल्ट परेशान

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव :जसरा। बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 33 हजार की सप्लाई पावर हाउस में न आने से क्षेत्र में अंधेरा छाया है।कैसी बिजली विभाग की ब्यवस्था है कि दो चार बूंद बरसात के होते ही सप्लाई ब्रेक डाउन हो जाती है।इस वर्ष सबसे ज्यादा 33 हजार का फाल्ट बारा क्षेत्र में हुआ है जब देखो ब्रेक डाउन पूछने पर कर्मचारी यही बताते है सप्लाई बाधित है।इनकी बाधित बिजली से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है।सरकार मिट्टी का तेल बन्द कर दिया जिससे घर मे किसी तरह उजाला नही हो सकता सिर्फ मोमबत्ती सहारा बनती है घण्टे आधे घण्टे के लिए,इस वर्ष जमकर रुलाया बिजली ने कभी फाल्ट तो कभी रोस्टिंग के नाम पर कब तरहार क्षेत्र में सुधार होगा किसी को नही पता है।जितना जोर उपभोक्ता को बिल जमा करने पर दिया जाता है उसका आधा जोर अपनी बिजली ब्यवस्था मेंटिनेंस में सायद लगा देते तो क्षेत्र के सैकड़ों गांव अंधेरे में न रहते।एक तरफ बारिश का मौषम दूसरी तरफ भयंकर जहरीले मच्छर का प्रकोप से जीना दुस्वार है सबसे बड़ी मुसीबत बच्चों से लेकर खाना बनाने वाली महिलाओं को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ रही है कैसे अंधेरे में पूरे घर का खाना बनाये वही बच्चों को मच्छरों से होने वाली बीमारी फैलने से इंकार नही किया जा सकता।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment