अपरहृता युवती को 24 घंटे के अंदर किया बरामद नामजद आरोपी को जेल भेजा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अपरहृता युवती को 24 घंटे के अंदर किया बरामद नामजद आरोपी को जेल भेजा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी विमलेश यादव को अपहृता युवती को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास मंगलवार की सुबह 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम एस0 आई0 विकास सिंह जितेश भारती एकता देवी द्वारा दबोच लिया गया। बरामद युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है जबकि दबोचा आरोपी पुलिस ने युवती के अपहरण सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के पिता ने इसी थाना क्षेत्र के गांव के युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। और उन्होंने बताया कि थाने के एस.आई. विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं आरोपियों की तलाश में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास एक युवक एक युवती किसी वाहन के इंतजार में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया पूछताछ में युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। दबोचे आरोपी युवक को वांछित  धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment