भूमिहीन अपने बीबी बच्चों के साथ 25 वर्ष से रोड के किनारे गड्ढे में रहने के लिए मजबूर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भूमिहीन अपने बीबी बच्चों के साथ 25 वर्ष से रोड के किनारे गड्ढे में रहने के लिए मजबूर

#DRS NEWS 24Live
   

जौनपुर
:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सुइथा कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत मयारी राजस्व गांव भिवरहा विकासखंड सुइथा कला के शमशाद अली पुत्र इंद्राज अली का कहना है की हम 25 वर्षों से लखनऊ बलिया राजमार्ग के किनारे तिरपाल व पॉलिथीन के सहारे झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहा मैं अत्यंत गरीब और भूमिहीन व मजदूर व्यक्ति हूं शमशाद अली का कहना है कि हमें सरकार के तरफ से आवास मिल गया है लेकिन मेरे पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है बारिश के समय में अपने बीवी बच्चों के साथ रोड के किनारे गड्ढे में झोपड़ी बनाकर रहता हूं बारिश से हमारे झोपड़ी में पानी घुसने के कारण हमको बहुत दिक्कत हो रही है हमने इसी बात को लेकर शाहगंज एसडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र दिया हूं शाहगंज एसडीएम के द्वारा क्षेत्र के लेखपाल को निर्देशित किया गया है लेखपाल के द्वारा जांच करने पर शमशाद अली  भूमिहीन पाया गया  शमशाद अली के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया है जिसमें लेखपाल द्वारा यह रिपोर्ट लगाया गया कि शमशाद अली आवास आवंटन हेतु पात्र की श्रेणी में आते हैं तथा ग्राम सभा में भूमि उपलब्ध है ग्राम सभा में भूमि का चयन कर लिया गया है ग्राम सभा का प्रस्ताव होने पर इनको उपलब्ध करा दी जाएगी  क्षेत्र के लेखपाल द्वारा जानकारी ली गई लेखपाल ने बताया भूमि का चयन किया जा रहा है जमीन खाली होने पर उनको उपलब्ध कर दी जाएगी शमशाद अली का कहना है की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किए हुए 4 महीना बीत चुका है लेकिन लेखपाल के द्वारा आवास बनाने हेतु के लिए जमीन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment