बैंक मित्रों की ड्यूटी कहां दूसरे गांव में हो रहे ठगी का शिकार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बैंक मित्रों की ड्यूटी कहां दूसरे गांव में हो रहे ठगी का शिकार

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:फूलपुर तहसील के विकासखंड पवई क्षेत्र में कई गांव के ग्रामीणों की शिकायत है उनका कहना है कि पहले तो बैंक मित्र अपने अपने गांव में ही पैसा निकालते वह जमा करते थे वह रसीद निकालने जमा करने की देते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है अनपढ़ एवं वृद्ध व सभी लोग ठगी का शिकार आए दिन होते रहते हैं सभी का कहना है कि रसीद ना मिलने के कारण उनको पता नहीं चलता कि उनके खाते में पैसा कितना शेष बचा है कितना निकला बैंक मित्र द्वारा जितना बताने पर उतना पैसा दे दिया जाता है बाद में खाते पर चेक कराने पर पता चलता है कि पैसा ज्यादा निकला है कुछ बैंक मित्र ईमानदार हैं लेखा-जोखा अपने पास रखते हैं कुछ है गांव में लेनदेन करते समय लेखा-जोखा भी नहीं रखते जिसके कारण आए दिन ठगी का शिकार गरीब महिला व पुरुष या वृद्ध होते रहते हैं उनका कहना है कि हम यह शिकायत किससे कहें और बैंक में अनपढ़ लोगों का मोबाइल भी लिंक खाते से नहीं किया जाता अगर होता तो पहले जैसे किसी से हम चिट्ठी पढ़ाने जाते थे वैसे मैसेज भी पड़वा लेते और बैंक मित्र सभी गांव का जिम्मेदारी छोड़कर बाजार में ही अपनी दुकान जमा बैठे हैं बैंक के इर्द-गिर्द ही सभी लोग बैठे हैं बैंक में भीड़ होने के कारण सभी लोग इन्हीं का सहारा लेते हैं लेकिन अगर गांव में ही सुविधा मिलती तो वहां जाने की नौबत ही ना पड़ती गांव वालों का कहना है कि इनकी ड्यूटी कहां है बैंक के आसपास कि अपने गांव में इस बात से सभी अधिकारी अनजान है क्या इसके ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करते जिससे लोग ठगी का शिकार ना हो
दैनिक राष्ट्रसाक्षी 

No comments:

Post a Comment