भूमिहीन गरीब परिवार भी मनाए त्योहार नेकी घर पहुंचा लेकर उपहार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भूमिहीन गरीब परिवार भी मनाए त्योहार नेकी घर पहुंचा लेकर उपहार

#DRS NEWS 24Live
  जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सूईथाकला के ग्राम पंचायत मयारी के राजस्व गांव भिवरहा में पिछले 25 वर्षो से शमशाद अली अपनी पत्नी शफीकुल और 4 बच्चो के साथ राजमार्ग के किनारे तिरपाल के सहारे जीवन यापन करते  हैं आज नेकी घर मुहिम की टीम द्वारा पूरे परिवार के लिए कपड़े देकर गरीब की मदद की और बच्चो को दीपावली पर्व की शुभकामना दी।नेकी घर मुहिम के उपाध्यक्ष डॉ आर0एन0 प्रजापति ने बताया कि जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि गरीब बेसहारा के घर में पानी भर गया है पहनने के लिए कपड़े भी नही है रहने खाने को भी मोहताज है तो तत्काल टीम के लोगों से संपर्क कर असहाय की मदद हेतु पहुंचे डॉ प्रजापति ने बताया कि अगर मानव की सेवा मानव द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाय तो कोई भी गरीब अनाथ बेसहारा वृद्ध किसी  प्रकार का मोहताज नहीं रहेगा प्रत्येक मानव को आगे आकर अपने आसपास रहने वाले गरीब,अनाथ,बेसहारा की मदद करना चाहिए क्योंकि यही दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है यही हर मानव का सच्चा धर्म है नेकीघरचैरिटेबल ट्रस्ट के तमाम कार्यकर्ताओं सर्वेश मौर्य,जितेंद्र शर्मा,चंदन,सुरेश अग्रहरी,लड्डू बाबू,रवि,पल्लवी अग्रहरी,मुन्ना प्रधान,विपुल पाण्डे, सिंगर आँशी साहू,कमलेश प्रजापति,सुधीर मौर्य,संदीप मौर्य,जियालाल,धर्मेंद्र आदि लोगों ने सहयोग किया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment