श्री राम ने बाली का किया वध,हनुमानजी ने जलाई लंका - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

श्री राम ने बाली का किया वध,हनुमानजी ने जलाई लंका

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव: घूरपुर।क्षेत्र के आदर्श गांव परसरा बसंती में जय मां शारदा रामलीला नाट्य समिति के  मंच पर मंगलवार की रात  सबरी भक्ति ,श्री राम सुग्रीव मित्रता,बालि वध और लंका दहन की लीला का अभिनय किया गया । वीर रस और करुण रस के बीच चले मंचन में दर्शक भाव विभोर हो गए और जय श्री राम की जयघोष करने लगे ।
मंच पर माता सीता की खोज करते पशु पक्षियों से जानकारी लेते राम के अभिनय को देख लोगों की आंखे डबडबा गई । श्री राम ने रावण की तलवार से घायल गिरे जटायु के पास पहुंच उन्हें अपने धाम भेजा ,उसके बाद सबरी के आश्रम पहुंच उनकी जूठी बैर खाकर नवधा भक्ति का गुणगान किया ,तत्पश्चात सबरी के द्वारा ऋष्यमूक पर्वत पर रह रहे सुग्रीव से मित्रता करने की बात कहते हुए श्री राम को उनके पास भेजा । श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण के साथ सुग्रीव के ठिकाने की ओर पहुंचे तोऋष्यमूक  पर्वत पर बैठे सुग्रीव ने दोनो लोगों को देखा तो डर गया ।सुग्रीव ने हनुमानजी को दोनो का पता लगाने के लिए भेजा। हनुमान जी ब्राह्मण का भेष बनाकर राम और लक्ष्मण के पास पहुंचे ।श्री राम और हनुमान का संवाद चल रहा था और जैसे ही हनुमान को पता चला कि मेरे आराध्य श्री राम तो वह चरणों मे गिर गए और उठे और अपने कंधे पर बिठाकर सुग्रीव के पास पहुंचे । जहां दोनो के बीच मित्रता हुई और श्री राम ने बालि का वध करके सुग्रीव को  राज्य दिलाया, सुग्रीव और बालि के संवाद को देख सुन दर्शक मंत्र मुग्ध हुए। श्री राम ने पेड़ की आड़ में छिपकर बालि का वध किया । सीता की खोज के लिए निकले हनुमान ने लंका के राजा रावण के पुत्र का वध करके लंका जलाकर माता की सुधि भगवान श्री राम तक पहुंचाने के लिए निकल पड़े । दर्शकों ने बाली और सुग्रीव तथा राम लक्ष्मण और हनुमानजी के अभिनय को देख दर्शकों ने पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर अर्पित त्रिपाठी, शिवाजी द्विवेदी, अजय द्विवेदी,जागृत कुमार पांडेय,राजधर द्विवेदी, अभिषेक शुक्ल,बुद्धि प्रकाश ,लालमन पाल, अविनाश त्रिपाठी, शशिकांत पांडेय,राजा भइया आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment