बैठक आयोजित बाजार में नहीं लगेंगी आतिशबाजी की दुकानें बाजार में रहेगी कड़ी सुरक्षा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बैठक आयोजित बाजार में नहीं लगेंगी आतिशबाजी की दुकानें बाजार में रहेगी कड़ी सुरक्षा

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ थाना में पुलिस व व्यापारियों के बीच बैठक संपन्न हुई। इसमें आतिशबाजी व सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। बैठक में आगामी त्योहार को लेकर चर्चा की गई। व्यापारियों से सुरक्षा के दृष्टिगत सुझाव मांगे गए। इसके साथ ही सर्राफा व्यवसायियों से दुकानदारी के साथ सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरतने को कहा गया।सुझाव पर तमाम व्यापारियों ने मुहर लगाई। थाना परिसर में हुई बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया।बैठक में थानाध्यक्ष ने आतिशबाजी व्यापारियों को मेन बाजार में पटाखों की दुकान न लगाने के निर्देश दिए। कहा कि खुले मैदान में पटाखे की दुकानें लगाएं। इस सुझाव पर तमाम व्यापारियों ने मुहर लगा दी। इसके बाद कस्बा स्थित राजा कोठी मैदान पर आतिशबाजी की दुकान लगाना सुनिश्चित किया गया है।धनतेरस से लेकर दिवाली तक आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाएंगी। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी और आग से बचने के अन्य उपकरण भी पुलिस द्वारा मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही मेन बाजार में पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की चहल कदमी की सूचना पुलिस को दें इसके अलावा सर्राफा व्यवसायियों से पुलिस ने दुकान के आगे रोशनी और सीसीटीवी लगवाने की बात कही है। इससे कि संदिग्ध व्यक्तियों की चहल कदमी की सदर बाजार में पहचान की जा सके। बैठक के दौरान उप निरीक्षक गया प्रसाद यादव हेड मोहर्रम संतोष त्रिपाठी प्रधान मंगलेश सिंह प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा, बीबीसी गाढ़ा कटरा दिवाकर सिंह जय कुमार अनिल केसरवानी सुजीत कुमार केसरवानी अमर सिंह मनीष कुमार, अखिलेश कुमार,समेत तमाम संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment