चौराहे पर स्थापित की गयी नेता जी की छह फिट लम्बी प्रतिमा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चौराहे पर स्थापित की गयी नेता जी की छह फिट लम्बी प्रतिमा

#DRS NEWS 24Live
खुटहन :रिपोर्ट अरुण यादव:जौनपुर स्थानीय चौराहे के बीच शाहगंज बिधायक रमेश सिंह द्वारा वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर ग्रेनाइट पत्थर से बनी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की छह फिट ऊँची प्रतिमा स्थापित की। अमरनाथ मिश्रा ने पूरे बिधि विधान से पूजन कराया। बिधायक ने अपनी निधि से चौराहे का सौंदरीकरण व प्रतिमा स्थापित करने का वादा किया था। जो अब पूरा होता दिख रहा है। इसके परांत उन्होंने बगल में ब्रजेश जनसेवा केंद्र पर टेली ला कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ भी किया।श्री सिंह ने कहा कि खुटहन चौराहा सौन्दरीकरण के क्षेत्र में हमेशा उपेक्षित रहा है। यहाँ दशकों पूर्व में नेता जी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। अंधेरा और चहारदीवारी कमजोर होने के चलते आये दिन वाहनो के धक्के से बाउंड्रीवाल व नेता जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होती रही है। दो माह पूर्व भी ऐसी ही दुर्घटना में प्रतिमा टूट गयी थी। लेकिन अब चहारदीवारी को मजबूत बनाया गया है। इसके अलावा पहले से ऊंचा और मजबूत प्लेटफार्म बनाकर उसके ऊपर नेता जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है। स्ट्रीट लाइट के तेज प्रकाश से पूरा चौराहा जगमग करता रहेगा। गोले के बीच हरे भरे फूल, पत्तियाँ और छोटे पौधे लगाये जायेंगे। इससे जहाँ चौराहे की सुंदरता बढ़ेगी वहीं दुर्घटना की आशंका भी न के बराबर रहेगी।इसके बाद उन्होंने चौराहे पर ही स्थित ब्रजेश जन सेवा केंद्र पर टेली ला कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि यहां मुफ्त कानूनी सलाह मिलेगी। सरकार की मंशा है कि देश की गरीब और अनपढ़ परिवार कहीं बिचौलियों के चक्कर में पड़कर शोषण के शिकार न होने पाये। इस मौके पर अरुण यादव पत्रकार बीडीओ वीरभानु सिंह श्रीकृष्ण पांडेय बंश बहादुर पाल गोल्डू मिश्रा प्रेमचंद्र तिवारी केशव तिवारी चंद्रकांत दूबे उमेश सिंह अन्नू दूबे राहुल यादव राजेंद्र मिश्रा शशांक तिवारी राजेश पांडेय प्रह्लाद गुप्ता आदि मौजूद रहे। अंत मे केंद्र संचालक ब्रजेश उपाध्याय ने सबका आभार व्यक्त किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment