करवाचौथ में सुहागिनों ने किया अपने सुहाग के लंबी उमर के लिए व्रत और पूजा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

करवाचौथ में सुहागिनों ने किया अपने सुहाग के लंबी उमर के लिए व्रत और पूजा

#DRS NEWS 24Live
शाहगंज :रिपोर्ट शुभम गुप्ता:जौनपुर हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। करवा चौथ पर निर्जला व्रत और चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने का खास महत्व होता है। इस बार करवा चौथ बहुत ही शुभ में है।इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती है. उनके लिए व्रत रखती हैं. उनकी सुख समृद्धि के लिए करवा माता की पूजा करती हैं. शाहगंह नगर में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला बाजारों में काफी रौनक रही लोगों ने जमकर मिठाई ,फल,कपड़े,तथा गहने अपने अपने पत्नियों के लिए खरीदा जिससे देखने को मिला की शाहगंज मैं पूरे दिन मार्केट में जाम को स्थिति बनी रही लेकिन लोगो में उत्साह चढ़ा हुआ था अपने अपने पति पत्नियों के लिए।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment