कुएं में कूदने से पिता पुत्र की मौत बचाने गए चाचा की हालत गंभीर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कुएं में कूदने से पिता पुत्र की मौत बचाने गए चाचा की हालत गंभीर

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा lघूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा करमा का मजरा चकिया में सोमवार की रात पिता पुत्र की कुआं में फिसल कर गिरने से हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा करमा का मजरा चकिया में सोमवार की रात चन्दन भारतीय पुत्र स्व0 रामदुलार उम्र 50 वर्ष घर के सामने बने कुएं की जगत पर लेटा हुआ था कि उसी दौरान बरसात होने लगी जिससे चन्दन हड़बड़ा कर उठा और फिसल कर कुएं में गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर चन्दन का बेटा आशीष कुमार भारतीय उम्र 22 वर्ष भी बाप की जान बचाने के लिए कुएं में  कूद गया । लेकिन इनको क्या पता था कि कुआं इस्तेमाल ना होने के कारण कुएं में गैस भरी हुई है और मौत का कारण बन जाएगी । इतनी बात होने पर गांव में हड़कम्प मच गया । जबकि चन्दन और उसके बेटे आशीष को बचाने के लिए गांव के ही रामा भारतीय उम्र 35 वर्ष ने कुएं में रस्सी के सहारे उतर गया । लेकिन कुएं में जाने के बाद गैस के कारण रामा की भी हालत खराब हो गयी । लेकिन मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने तत्काल थाना अध्यक्ष घूरपुर तथा चौकी प्रभारी करमा को सूचना दी । घटना की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष घूरपुर अश्वनी कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे और रस्सी के सहारे लटके रामा भारतीय को कड़ी मेहनत के बाद निकाला और उसे इलाज के लिए  तत्काल क्षेत्र के अस्पताल भेजा गया । जबकि कुएं में फंसे चन्दन और उसके बेटे आशीष को बचाने के लिए पुलिस ने पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे । थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार तत्काल एन0 डी0 आर0 एफ0 टीम तथा फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर पहुचने के लिए कहा जिस पर फायर ब्रिगेड और एन0 डी0 आर0 एफ0 की कुछ घंटों में घटना स्थल पर पहुंच कर अपना कार्य चालू कर दिया । कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 बजे रात आशीष के शव को निकाल लिया गया । लेकिन मौके पर कर्मचारियों के पास कुछ  खास यन्त्र ना होने के कारण चन्दन के शव को  निकालने में चार घंटे से ज्यादा समय लग गया । जबकि परिजनों का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस घटना की जानकारी घटना के बाद तुरंत दी गई थी । पुलिस घंटो बाद घटना स्थल पर पहुंची । नहीं तो मृतकों की जान बचाई जा सकती थी । जबकि इस मामले में जब घूरपुर पुलिस जानकारी लिया गया तो घूरपुर पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली वैसे मैंने एन0 डी0 आर0 एफ0 टीम सहित फायर ब्रिगेड टीम को घटना स्थल पर पहुचने के लिए कहा और थोड़ी ही देर दोनो विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर रेस्क्यू  कर रामा भारतीय को बचाया गया और चन्दन तथा उसके बेटे आशीष का घंटो कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव कुआं से बाहर निकाल कर घूरपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया  ।
 डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment