आजमगढ़:रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा बखरिया के नाम से जाना जाता है जिससे कोटेदार से नाराज गांव की गरीब जनता ने लगाई न्याय की गुहार तो आपको बताते चलें कि गरीब जनता का आरोप है कि सरकारी गल्ले की दुकान से नहीं संतुष्ट हैं लोग लोगों ने बताया इस समय जिस समय राशन देने का वक्त आता है उस समय कोटेदार पर यूनिट 1 किलो की कटौती करते हैं काफी परेशान जनता अपने बयान हल्फी लगाते हुए कोटे की जांच कराने का अनुरोध किया था जो कि जांच में आए आला अधिकारी द्वारा जांच की गई जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाने की संतुष्टि देते हुए आए हुए आला अधिकारी उन्हो ने जनता के समक्ष जांच किया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment