बाहर से आने वाले ब्यापारियो को निशाना बना कर रेकी कर चोरी लूट को अंजान देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बाहर से आने वाले ब्यापारियो को निशाना बना कर रेकी कर चोरी लूट को अंजान देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या शशिकान्त यादव के नेतृत्व अभियुक्त को उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी व उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी के द्वारा अभियुक्त 1. निरपत उर्फ राकेश पुत्र स्व0 राजदेव निवासी न्योतरिया थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर जनता ढाबा के सामने हाइवे की दूसरी तरफ बहदग्राम तकिया भेलससे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जिसके पास से 50 ग्राम मारफीन व चोरी/लूट के 6200 रुपया बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया । 
अभियुक्त का एक संगठित गिरोह जिसमें लगभग 08-10 सदस्य है जिनेक द्वारा जनपद अयोध्या व आस-पास जनपदो में बाहर से आए हुए ब्यापारियो के पहनावे और रहन सहन व बात-चीत व बैग के आधार पर चिन्हित कर रेकी करते है इनेक द्वारा होटल  में ठहरे हुए ब्यापारियो के पीछे लग कर ब्यापारियो द्वारा जहाँ-जहाँ  वसूली किया जाता है इनके द्वारा पीछा किया जाता है तत्पश्चात ब्यापारी जिस साधन में बैठता है इनके गिरोह के सदस्य ब्यापारियो के साथ बैठ जाते है तथा कुछ साथी दो पहिया वाहन से साधन के आगे- पीछे लग जाते है तथा ब्यापारियो की प्रत्येक गतिविधियो का लोकेशन अपने अन्य साथियो को देते रहते है साधन जब रास्ते में कही होटल /सराय/ढाबा पर रुकता है तो ब्यापारी चाय-पानी पीने के उद्देश्य से उतरते है तो मौका पाकर इनके द्वारा ब्यापारी का बैग लेकर नीचे उतर जाते है तथा विरोध करने पर धक्का मुक्की करते है। इनके अन्य साथी जो साधन  के आगे-पीछे लगे रहते है  उनके साथ मो0सा0 पर बैठकर सम्पर्क मार्ग से भाग जाते है । इस  तरह से इनके द्वारा अपने गिरोह के साथ बङी से बङी घटनाओ को अंजाम दिया जाता है । अभियुक्त के अन्य साथियो 1.अवधेश पुत्र दयाराम  निवासी शाहपुर  अवराव थाना आलापुर अम्बेडकर नगर, 2. राजेन्दर पुत्र श्रीराम निवासी  ग्राम घुरऊपुर  थाना  बसखारी अम्बेडकर ,3.इन्द्रेश पुत्र सुखलाल निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर अम्बेडकर नगर, 4.अमिरुल्ला पुत्र जान मोहम्मद निवासी गोहनार थाना आलापुर अम्बेडकर नगर  को दिनांक 27.05.2022 को गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment