जवा थाना अंतर्गत जनकहाई गांव के जंगल में प्रतिदिन लगती है जुए - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जवा थाना अंतर्गत जनकहाई गांव के जंगल में प्रतिदिन लगती है जुए

#DRS NEWS 24Live
रीवा:रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह :पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के सख्त  आदेश के बावजूद जवा थाना अंतर्गत अवैध बालू गिट्टी का परिवहनअवैध बालू का उत्खनन पैकारी कोरेक्स गांजा औऱ  जुए का फड़ देखने और सुनने को मिलता रहता है लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही होना जवा पुलिस संदेह के घेरे में है   जवा थाना अंतर्गत जनकहाई गांव और जंगल मे सर्व सुविधा के साथ जुए का फड़ संचालित की जा रही है जुए फड़ के संचालक के द्वारा उनके बचाव हेतु बकायदे आधा किलोमीटर की दूरी पर वाहनों को खड़ा कराया जाता है ताकि कोई पत्रकार या अन्य बाहरी अधिकारी न आ जाए एक किलोमीटर की दूरी पर 8 से 10 लड़के लगाए जाते है जो अपराधी प्रवृत्ति के होते है वो फोन के माध्यम से जुए फड़ संचालक को जानकारी देते रहते है जिसकी जानकारी जनकहाई गांव से लेकर आसपास के गांवों और थाने तक है
लेकिन मजाल है कि कोई उनके खिलाफ बोल सके या कोई कार्यवाही कर सके मामला जो भी हो ये तो जवा पुलिस ही बता सकती है जिसके लिए ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग की हैअब देखना यही होगा कि क्या इन सभी मामलों में कार्यवाही होगी या रीवा पुलिस अधीक्षक के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment