आकाशी बिजली की गड़गड़ाहट से गांव में नुकसान दहशत में जी रहे लोग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आकाशी बिजली की गड़गड़ाहट से गांव में नुकसान दहशत में जी रहे लोग

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रामनगर सलारपुर के नाम से जाना जाता है आपको बताते चलें कि बीते 1 दिन पहले बरसात के साथ बिजली की गड़गड़ाहट  चमक के साथ हो रही बारिश दहशत में पड़ गए थे लोग अकाशी बिजली की चमक से गांव में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है जो कि कारण आकाशी बिजली है जब पत्रकारों ने गांव का जायजा लेते हुए जानकारी ली तो बात निकल कर सामने आएगी बीते 1 दिन पहले हो रही बारिश चमक गरज के साथ गांव में काफी लोगों का नुकसान हो गया जैसे आपको बता दें कि प्रमोद सिंह उर्फ बबलू सिंह ग्राम रामनगर सलारपुर के रहने वाले हैं उनके घर पर आकाशी बिजली का कहार इस कदर गिरा की आरसीसी लिंटर फट गया और इनवर्टर जलकर खाक हो गया जानकारी के मुताबिक आपको बताते हैं की ₹20000 का नुकसान का ही सामना करना पड़ा ऊपर वाले का बहुत बड़ा धन्यवाद देते हैं लोगों ने कहा समान तो चला गया नुकसान हो गया चला गया फिर आ सकता है लेकिन जिस कदर बिजली का कहर डरावना समय आया हुआ था पांव तले से जमीन ही खिसक गई थी बाल बाल बचे लोग और आपको बता दें उसी ग्राम सभा के रहने वाले रामनगर सलारपुर शत्रुघन सिंह अपने ही बैठकर में बैठकर बच्ची को गोद में लेकर खिला रहे थे बच्ची के जिद करने के बावजूद भी शत्रुघ्न सिंह अपने बैठकर से कोठरी के अंदर नहीं जा रहे थे लेकिन काफी बार जिद करने के बाद घर के अंदर गए जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया उन्होंने ऐसे ही बिजली की गड़गड़ाहट से पूरा आसमान गूंज उठा और आसमानी आसमानी बिजली उन्हीं के बैठके बरामदे पर आकर अटैक कर जाती है यदि बच्ची के जिद करने के बाद भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करते तो काफी बड़ी अनहोनी हो सकती थी जोकि भूलने के काबिल नहीं होती इसी को कहा गया है बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं आपको बता दें कि इनका भी भारी नुकसान हुआ बैठके में रखा होगा सोफा चूर चूर होकर बिखर गया कई कुर्सियां चूर चूर होकर बिखर गई मकान की दीवार फट गई लाइट प्रवाहित होने वाली व्यवस्था ध्वस्त हो गई इनवर्टर बैटरी जलकर खाक हो गई वायरिंग सब समाप्त हो गई इसी तरीके से काफी नुकसान देखने को आकाशी बिजली द्वारा मिला है लेकिन बाल-बाल बच गए हैं लोग जो कि इस तरीके की बात गांव वालों ने घर के लोगों ने बताया और इसी आकाशी बिजली के चलते इसी ग्राम सभा के रहने वाले इंद्रेश राजभर के मकान की कच्ची दीवार थी जो अकाशी बिजली के अटैक उस पर भी हुआ और दीवार गिर गई बेचारे घर से बेघर हो गए इसी तरीके से पड़ोसियों के सहयोग द्वारा अपना गुजारा कर रहे हैं आज का मौसम पहले ही जैसा बना हुआ है लोगों में डर कब तक व्याप्त रहेगा ऊपर वाले ही जान सकते हैं आज भी लोग काफी डरे हुए हैं कि भगवान की मंशा क्या है क्या करने पर मजबूर हैं जुड़े रहिए अगले अपडेट के लिए हम आपको ताजा खबरों से रूबरू कराते रहेंगे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment