सांसद केसरी देवी पटेल के पहल पर मनौरी में चौरी चौरा का हुआ ठहराव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सांसद केसरी देवी पटेल के पहल पर मनौरी में चौरी चौरा का हुआ ठहराव

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट- रंजन मिश्रा:मनौरी रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से यात्री चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे | यह मुद्दा सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने दमदारी से उठाया था | इनकी पहल पर रेलवे प्रशासन ने रविवार से ट्रेन का ठहराव मनौरी रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया | प्रतिदिन यात्रा करने वालों की पसंदीदा ट्रेन चौरी चौरा एक्सप्रेस का रविवार से मनौरी स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया | रविवार को 8:10 पर मनौरी पहुंची चौरी चौरा एक्सप्रेस को सांसद फूलपुर केसरी  देवी पटेल और सांसद कौशांबी विनोद सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया | अपने पहले ही ठहराव में चौरी चौरा 15 मिनट की देरी से रात 8,10 बजे वहां पहुंची | रविवार की सुबह कानपुर जाने के दौरान चौरी चौरा पहली बार रेलवे स्टेशन सुबह 9:17बजे पहुंची | इसका वहां पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 8:43 है | ट्रेन का ठहराव 3 मिनट के लिए सुनिश्चित किया है | उधर शाम को मनौरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद केसरी देवी पटेल ने ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया है | प्रयागराज के पी आर ओ अमित सिंह ने बताया कि चौरी चौरा एक्सप्रेस के मनौरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के कारण अब भरवारी सिराथू वा खागा स्टेशन पर भी इसके ठहराव का समय बदल गया है |
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment