धूमधाम से मनाया गया बाबा और नाती का ज़न्म दिन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धूमधाम से मनाया गया बाबा और नाती का ज़न्म दिन

#DRS NEWS 24Live



प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ बड़गड़ी हाउस के जाने-माने संभ्रांत एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी हमेशा उस जगह पर चर्चा की जाती है जहां पर लोगों के बीच समस्या की घड़ी होती है क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जीवन काल में कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं रखा उसी व्यवहार को देखते हुए आज भी इनके हमजोली बड़े बुजुर्ग इनसे मिलने तथा इनके साथ बैठना और अपनी दुख दरिया हर समस्या राय मशवरा कर निदान करने की बात किया करते हैं वास्तव में यह लिखने और कहने की बात नहीं है जब मैंने इनके बारे में आसपास के लोगों से जानना चाहा तों इनके बगल के ही बबन सिंह ने बताया कि यह एक अच्छे व्यक्ति हैं जिनकी चर्चाएं वहां होती है जहां लोगों की समस्या होती है इसीलिए आज भी हम लोग 86 वर्ष होने के बाद भी इनके जन्मदिन वह बड़े धूमधाम से मनाया करते है।बबन सिंह ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि उसी दिन उनके नाती अखंड प्रताप सिंह का भी 15 वर्ष पूरे होने का ज़न्म दिन मनाया गया । उससे भी बड़ा सौभाग्य यह रहा कि आज़ दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी हर जगह ज़न्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।वहीं अशोक सिंह बताते हैं कि मेरे भगवान स्वरूप पिताजी व मेरे बेटे अखंड प्रताप सिंह का जन्मदिन एक साथ होना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है उसी खुशी में हमने इनके एक साथ के इस जन्मदिवस को देखते हुए मेरे बड़े बेटे सिद्धार्थ सिंह वह उनकी नवयुवक दुर्गा टीम कमेटी के द्वारा सजाया गया माता रानी के पंडाल में कथा सुनवाया और वहीं केक कांट उनके संतसंग के सदस्य व उनके परिवार के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत कर मुंह मीठा किया। कथा वाचक पंडित चिंतामणि द्विवेदी के द्वारा सुनवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ कहने वालीं टीम श्री राम चरित मानस संग कीर्तिन मंडल एवं जागरण ग्रुप शंकरगढ़ रहीं। जिसमें उनका परिवार उनके जन्मदिन में शामिल रहा।तथा सत्संग टीम के सदस्य गण त्रिजुगी प्रसाद मिश्र नारसिंह सोलंकी सनद प्रसाद मिश्र ब्रिजभान सिंह, श्याम बहादुर महेश केसरवानी रमाकांत यादव जगदीश पाल किशोरी लाल केसरवानी आदि नगरवासी शामिल रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment