डीएम ने हरी झंडी दिखा रैली को किया रवाना साफ सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डीएम ने हरी झंडी दिखा रैली को किया रवाना साफ सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा

#DRS NEWS 24Live

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का उद्घाटन शनिवार को सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय गोरा बाजार परिसर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं डा0 आनन्द मिश्रा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने आशा आंगनबाड़ी रैली फॉकिंग सेनेटाइजेशन एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी में आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कर्मियों को संबंधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है। इस हेतु इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोग में विभाग आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर-घर जाकर प्रचार प्रसार के माध्यम से बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा जिससे संचारी रोगों से लोगों को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जायेगा। ऐसे में जे0ई0 ए0ई0एस0 तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कतई न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस मलेरिया डेगू चिकनगुनिया कालाजार डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े आशंकाओं को देखते हुए अन्तर्विभागीय है समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनायेगे। तथा बनाए गए माइक्रोप्लान के तहत अपने अपने कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करेंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं उसके साथ अन्य विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित कर गांव गांव में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा और उन्हें दवाएं मुहैया कराई जायेगी तथा अन्य रोगों से ग्रसित जरूरतमंदों को भी चिन्हित करते हुए उन्हें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी जनपद के सरकारी ग्रामीण क्षेत्रों में नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा साफ सफाई सैनिटाइजेशन एण्टीलार्वा का छिड़काव पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियों नालों की सफाई हैण्डपम्पों का चिन्हिकरण झाड़ियों की कटाई पशुओं एवं सूअर बड़े के स्थानों पर साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जायेगा। तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान में निगरानी समिति अपने-अपने क्षेत्रों की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक जनमानस के लिए बेहद आवश्यक है। इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हमारी आशा आंगनबाड़ी बहने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवारों में जाकर उन्हें जागरूक करेंगी तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए रोग से ग्रसित लोगों को दवाए उपलब्ध कराते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करायेगे। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment