जौनपुर डोभी के चंदवक चौराहे पर जहाँ पिकेट निरंतर तैनात रहती है वहीं पुलिस के सामने खड़ी उक्त थाने पर तैनात ददन सिंह दरोगा की बाइक संख्या UP 54 AL 4132 पर टंगी हेलमेट को चोरों ने चुरा कर अपनी सक्रियता दिखा कर सीधा चैलेंज दे दिया। पुलिस व चोरों के ऐसे ताल मेल से क्षेत्र में जहां चर्चाएं गर्मजोशी से हो रही है तो वहीं पुलिस सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहा है।अब सवाल उठना लाज़मी है कि जब पुलिस अपने सामानों की सुरक्षा खुद नही कर पा रही है तो जनता क्या उम्मीद लगाएगी।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
DRS न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment