पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए होगा क्रमिक आंदोलन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए होगा क्रमिक आंदोलन

#DRS NEWS 24Live
14 अक्टूबर से भगत सिंह की प्रतिमा से होगी आंदोलन की शुरुआत
अयोध्या पत्रकारों के साथ लगातार जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हो रही है। समाचार संकलन में भी तमाम तरह के अवरोध उत्पन्न किए जा रहे हैं।इन परिस्थितियों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। यह बातें नगर के नाका स्थित एक रेस्टोरेंट में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई की हुई बैठक में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए 14 अक्टूबर से क्रमिक आंदोलन की शुरुआत अयोध्या जनपद से की जाएगी। आंदोलन के प्रथम चरण में क्रांतिकारी शहीद  भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गांधी पार्क तक मौन जुलूस निकाला जाएगा तथा अपने मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा। पत्रकारों का उत्पीड़न उपजा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि शिक्षा स्वास्थ्य समाज सेवा तथा प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को संगठन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए 7 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। बैठक में जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न का कड़े शब्दों में निंदा की गई।
बैठक में पवन पांडे अजय श्रीवास्तव लव कुमार पांडे मोहम्मद जसीम योगेश कुमार सिंह उदयन आर्य  रवि मौर्य शेषमणि पांडे क्षितिज सावलानी दीपक कुमार पाठक अनूप श्रीवास्तव साजिद हुसैन धर्मेंद्र चौरसिया विवेक वर्मा राकेश तिवारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment