संयुक्त किसान मोर्चा के प्रयासों से मृतक को मिला अठारह लाख का मुआवजा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रयासों से मृतक को मिला अठारह लाख का मुआवजा

#DRS NEWS 24Live
जवाहर पुर चीनी मिल में टैंक खिसकने से ठेकेदार अंकित की हुई थी अकाल मौत।
 


  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय: जवाहरपुर चीनी मिल में काम कर रहे ठेकेदार अंकित कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी रसेड़ा लुहारी भूड़ जनपद अमरोहा अपने मजदूर साथियों के साथ बन रहे नए ग्रेन प्लांट में जहां कुछ दिन पहले ही टरबाइन लगी थी पर काम चल रहा था,जिसका ट्रायल हो रहा था और दर्जनों मजदूर कार्य कर रहे थे।मजदूरों के साथ ठेकेदार अंकित भी साथ था।
   कार्य कर रहे मजदूरों ने जब देखा टरबाइन एक तरफ को खिसक रही है, तो सभी मजदूर वहां से भागने लगे। लेकिन अंकित वहां से भागने में असफल रहे और वह इस दुर्घटना में अपने को बचा नहीं सका। अंकित उसी दुर्घटना में दब गया दबने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई बाद में उसकी लाश काट कर निकाला गया।
   इस दुर्घटना में चार अन्य मजदूरों को चोटें आई । दुर्घटना की सूचना संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य गुरुपाल सिंह को घायल मजदूरों के माध्यम से मिली। सूचना पाकर गुरुपाल सिंह ने इस बात की सूचना गल्ला मंडी सीतापुर में विगत वर्ष लखीमपुर तिकोनिया कांड में शहीद साथियों की आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में उपस्थित पदाधिकारियों को दी। वहां उपस्थित संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू,किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह, किसान मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह,मण्डल अध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह सहित अन्य किसान साथी अपनी अपनी गाड़ियों से तुरन्त जवाहरपुर चीनी मिल पहुंचे। तब वहां पर मिल तंत्र दुर्घटना को छुपाने का कुत्सित प्रयास कर रहा था।

No comments:

Post a Comment