जन्मदिन समर्पण संस्था द्वारा संचालित विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में मनाया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जन्मदिन समर्पण संस्था द्वारा संचालित विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में मनाया

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर :जनपद के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक डीपी सिंह का 50 वां जन्मदिन समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के द्वितीय शाखा फतुल्लापुर में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर सिंह ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई बच्चों को भी दी। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि यह मेरा पहला जन्मदिन है जो ऐसे बच्चों के साथ मनाया जा रहा है जो दिव्य के रूप में छात्रा एवं छात्र हैं। इस संस्था की संरक्षिका सविता सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन को अपने की यादगार जन्मदिन बना दिया। मेरे जीवन का यह पहला सार्थक जन्मदिन है। मैं इसे अपने जीवन काल में इसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। हमें काफी हर्ष है कि मुझे ऐसे बच्चों के साथ अपनी वर्षगांठ मनाने का अवसर मिला है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संस्था का योग यार आज मुझे मिला है आज मैं घोषणा करता हूं कि आज से इस संस्था के लिए तन मन धन से पूरी तरह समर्पित रहूंगा। मेरे क्षमता अनुसार हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। इस अवसर पर सविता सिंह ने बच्चे द्वारा स्क्रैच की हुई तस्वीर तथा भूखे देकर उनका स्वागत किया तथा जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी। सिंह ने विद्यालय के बच्चों को मिठाई भोजन चॉकलेट तथा गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उपहार पाकर बच्चों ने उनका खुले मन से स्वागत किया जैसे उनके अंदर भगवान मिल गया हो। इस प्यार को देखकर डॉ डीपी सिंह भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी  रीता सिंह प्रबंधक निदेशक रामसखी देवी सेवाश्रम हॉस्पिटल गाज़ीपुर साथ में डॉक्टर वरुण नागवंशी जिला चिकित्सक जिला हॉस्पिटल गाज़ीपुर डॉक्टर पल्लव नागवंशी एवं डॉ मनोज मिश्रा रविंद्र नाथ सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता अशोक यादव सत्येंद्र पाल रवि प्रकाश यादव नाजिया बेगम लक्ष्मी वर्मा सुमन सिंह राजेश कुमार लोग आदि मौजूद थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment