गंगा घाट पर हुई दुर्घटना वेदी बनाने गए चाचा भतीजे गंगा में डूबने से हुई मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गंगा घाट पर हुई दुर्घटना वेदी बनाने गए चाचा भतीजे गंगा में डूबने से हुई मौत

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:करंडा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव घाट पर शुक्रवार की सुबह पूजा के लिए वेदी बनाने गये चाचा भतीजा डूब गए। काफी प्रयास के बीच घंटों बाद दोनों का शव बरामद हुआ। इस घटना से जहां मृतकों के घर छठ पर्व की खुशियों के बीच चीख-पुकार मच गई। वही ग्रामीण शोक में डूब गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि करंडा क्षेत्र के गोशंदेपुर निवासी स्व. सुभाष गिरी का पुत्र सुजीत गिरी 27 वर्ष अपने भतीजा संजय गिरी के पुत्र ओम गिरी 14 वर्ष के साथ आज सुबह करीब सात बजे छठ पूजा में वेदी बनाने के लिये गोशंदेपुर गंगा घाट के लिए घर से निकला। इसके साथ हिमांशु भी था। घाट पर पहुंचने के बाद दोनों ने देखा कि रेत की वजह से गंगा तीन भागों में बटी थी। पहले भाग में पानी कम होने की वजह से दोनों ने पैदल उसे पार कर बीच में गंगा के बहाव की तरस गए जहां पहले से कई महिलाएं वेदी बनाने के लिए मौजूद थी। सुजीत और ओम ने वेदी बनाने के बाद नहाया और पानी से बाहर निकल गए। इसी बीच ओम ने कहा कि मैं जरा पानी नाप लेता हूं जिससे इस बात का अंदाजा लग जाए की कितनी गहराई है ताकि जब मां पूजा करने के लिए आयेगी तो इस बात का अंदाजा रहेगा। किस स्थान पर अधिक पानी है जैसे ही वह पानी में थोड़ा सा आगे गया डूबने लगा। यह देख उसे बचाने के लिये सुजीत भी पानी में कूद पड़ा दोनों पानी में डूबने उतराने लगे। हिमांशु जी दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा इसी बीच महिलाओं ने बचाने के लिये शोर-शराबा के बीच साड़ी फेंका लेकिन साड़ी डूब रहे लोगों तक नहीं पहुंच सके और ओम तथा सुजीत डूब गये। हिमांशु किसी तरह से बचकर बाहर निकलना खून से घटना की जानकारी परिवार सहित अन्य लोगों को दी। कुछ ही देर में परिवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और लोगों की मदद से तलाश शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद करीब साढ़े 10 बजे सुजीत और 11 बजे ओम गिरी का शव बरामद किया। शव पर नजर पर पड़ते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने चीखने चिल्लाने लगे। इस घटना से छठ पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। इस संबंध में एसओ संपूर्णानंद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment