संगीतमयी श्रीराम कथा का कार्यक्रम संपन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

संगीतमयी श्रीराम कथा का कार्यक्रम संपन्न

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर बक्सा ब्लॉक के तेजी बाजार स्थानीय कपूरपुर गावं में हो रहे पांच दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के अंतिम दिन मंगलवार की कथा में पं गोविंद शास्त्री महराज ने रामकथा का श्रवण करवाते हुए कहा कि जीवन में  काम, क्रोध और लोभ जब आते है तो परमात्मा हमारे जीवन से दूर हो जाते है जीवन में जब अहंकार प्रवेश करता है तो परमात्मा हमारे जीवन से दूर हो जाता है
अवध में भगवान तब तक रहे जब तक की ये सभी अयोध्या से दूर रहे जैसे ही अवध में तीनों का प्रवेश हुआ परमात्मा का वनवास हो गया,
जब महराज दशरथ में काम आ गया कैकेई में क्रोध आ  गया मंथरा में लोभ आ गया
तो भगवान् अवध को छोड़ कर चले गये, इसी प्रकार से जब हमारे भी जीवन में काम क्रोध लोभ आते है तो भगवान हमारे जीवन से चले जाते है,  कथा सुनाते हुए महराज जी ने अपनी वाणी को विश्राम दिया !
कथा आयोजकर्ता आजाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह (राज ग्रुप) ने सभी श्रोतागणों का अभिवादन कर सभी भक्तगणो में प्रसाद का वितरण करवाया ! 
कथा कार्यक्रम का संचालनकर्ता श्यामनारायण गुप्ता ने बखूबी मंच का संचालन किया ,
अंतिम दिन की कथा का रसपान करने पं0हरिशंकर शुक्ला,विनोद सेठ, दीप चंद्र, शनि,  सौरभ सिंह, सन्दीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment