डेंगू से बचाव हेतु स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले बेसिक शिक्षकों का हुआ सम्मान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डेंगू से बचाव हेतु स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले बेसिक शिक्षकों का हुआ सम्मान

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज घूरपुर।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज जसरा के बेसिक शिक्षकों द्वारा विद्यालय से वापसी में प्राथमिक विद्यालय घूरपुर में आयोजित एक संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें लौह पुरुष के विचारों से प्रेरणा लेने के दृष्टिगत लोग अपने विचार रखे|इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक सरोज कुमार सिंह पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन भी हुआ|लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया|
इसके साथ ही वर्तमान समय में डेंगू के कहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी की अपील पर स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करके जनपद में जसरा का नाम रोशन करने वाले जसरा के शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया गया| साथ ही जसरा के कम्पोजिट विद्यालय रेही के शिक्षक अमरेन्द्र कुमार चौधरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जी0आई0सी0 प्रिंसिपल पद पर  चयनित होने एवं उसी विद्यालय में कार्यरत पत्नी शिक्षिका उपासना सिंह सहित रक्तदान करने पर उनका विशेष सम्मान किया गया|
ब्लड डोनेट करने वालों में 16 रक्तदाता शिक्षक /शिक्षिकाओं में अमरेन्द्र चौधरी , उपासना सिंह , महेश प्रसाद खरवार ,सल्लाह उद्दीन ,भारतेन्द्र त्रिपाठी , सुनील गौतम ,अंकित गोंड, अजय केसरवानी ,अक्षय ओझा ,कंचन सिंह , ब्रिजनंदिनी राय , संजूलता कुशवाहा , प्रतिभा कुशवाहा , शैलेशचंद्र श्रीवास्तव ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,प्रीति श्रीवास्तव रहे जिसमें उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया|
    कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक तन्मयानंद पाण्डेय ने किया एवं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ जसरा के मंत्री सरोज कुमार सिंह पटेल और शेषधर यादव ने किया|
उपस्थित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रदर्शन टीम जसरा के संयोजक राम कुमार साहू ने किया|
इस कार्यक्रम में ब्लड डोनेट करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ ही उपस्थित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्यतः अमरेन्द्र कुमार चौधरी , उपासना सिंह , शिवभूषण सिंह ,मोहम्मद असलम , विनय पाण्डेय , शेषधर यादव , बृजेश कुमार पाल , शिवभान सिंह , त्रिभुवन नाथ यादव , रंजीत कुमार ,उमा देवी , शुभि जायसवाल ,आकांक्षा सिंह,नीलम सिंह ,होरीलाल दिवाकर , राबेन्द्र सिंह ,हसन जहरा ,शालिनी सिंह ,प्रेमा मिश्रा ,रुद्र प्रताप सिंह ,रवीन्द्र सिंह ,कमल सिंह ,बंदना वर्मा ,सविता सिंह ,अनिल भारद्वाज ,कंचन सिंह ,सलाका ,सुनीता कुमारी सिंह ,ऊषा कुमारी सिंह,कुसुम सिंह ,सीमा बाजपेयी ,गिरजेश कुमारी ,संदीपनी मिश्रा ,मोहम्मद हसीन ,प्रतिभा कुशवाहा ,रवि कुशवाहा , शैलेश चंद्र श्रीवस्तव ,ओमश्री सिंह ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,प्रीति श्रीवास्तव ,आदि सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|
सभी के प्रति डॉ0एस0पी0सिंह ने विशेष आभार प्रकट किया और देशहित में टीम भावना से सकारात्मक कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया|
कार्यक्रम के अंत में डेंगू बामारी से दुनिया छोड़ गये शिक्षकों/शिक्षिकाओं ,गुजरात पुल हादसा में मृत लोगों एवं अन्य मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी|

No comments:

Post a Comment