पावर प्लांट के सिक्योरिटी गार्डो को दीवाली बोनस न मिलने से आक्रोश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पावर प्लांट के सिक्योरिटी गार्डो को दीवाली बोनस न मिलने से आक्रोश

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अर्जुन लाल कोटार्य: पीपीजीसीएल बारा पावर प्लांट कंपनी में काम करने वाले लगभग चार दर्जन सिक्योरिटी गार्डो को बोनस के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है । और मनमानी के तौर पर बिना कारण छः सिक्योरिटी गार्डों को निकाल दिया गया है । ऐसा अक्सर ( G4S ) गार्डों के साथ किया जाता है जब चाहा रखा और जब चाहे निकाल दिया। ऐसे में एक सिक्योरिटी गार्ड जो कंपनी की रक्षा के लिए दिन - रात सुरक्षा दे रहा हो और उसके घर परिवार आर्थिक सुरक्षित ना हो तो कैसे दीपावली शुभ होगी । आए दिन अधिकारियों द्वारा (G4S) सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है । शंकरगढ़ क्षेत्र के लोग आज से लगभग बारह वर्ष पूर्व यह जानकर खुश हुए थे कि पीपीजीसीएल पावर प्लांट के लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी , लेकिन आज ये बात छलावा साबित हो रही है । लोगो को नौकरी तो दूर , काम करने वाले लोगों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं अधिकारियों द्वारा दी जा रही हैं । और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही हैं । ऐसे में काम करने वाले (G4S) सिक्योरिटी गार्ड हो य श्रमिक कैसे गुजारा कर पाएंगे अपने घर का और कैसे पाल पाएंगे अपने बच्चों को, जो एक जांच का विषय है । प्रताड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के आसपास के लगभग सैकड़ो लोग काम कर रहे हैं जिसमें आए दिन पीपीजीसीएल पावर प्लांट के अधिकारियों द्वारा दुर्लभ स्थानों पर भेज रहे हैं और जब हमने अपने दीवाली बोनस के लिए बात की तो अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि जो आप को पेमेंट दिया जा रहा है वही पर्याप्त है  । इस सम्बंध में जब पीपीजीसीएल पावर प्लांट से जुड़े उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका फोन उठा मगर मीडिया से बात करना उचित नहीं समझा , इस संबंध में जब एसडीएम बारा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर संज्ञान में आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी ।


No comments:

Post a Comment