दैनिक राष्ट्रसाक्षी समाचार पत्र संपादक एवं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद का 54वां जन्म दिवस समारोह: धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस
जौनपुर दैनिक राष्ट्रसाक्षी समाचार पत्र संपादक एवं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद का 54वां जन्म दिवस समारोह:धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस समाचार पत्र के प्रकाशन मुख्यालय नईगंज स्थित कार्यालय पर पहुंचकर सुबह से लोग बधाई का ताता लगा दिया इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने जितने स्नेह से फेसबुक व्हाट्सएप तमाम सोशल मीडिया पर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं इससे केंद्रीय प्रमुख और उनके परिवार के लोग गदगद हैं तमाम संभ्रांत लोग रात्रि भोज में भी शामिल हुए आज के समस्त कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में केंद्रीय प्रमुख के बड़े पुत्र शुभम दुबे आजाद की विशेष लगन और छोटे पुत्र किशन दुबे आजाद के परिश्रम की वजह से आज इस कार्यक्रम को दिव्य रूप से धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विशेष रूप से से कोमल दुबे काजल दुबे सहित केंद्रीय प्रमुख की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा दुबे एवं निखिल दुबे मुलायम सिंह यादव कपिल यादव आदि नौजवानों की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment