हेवती ग्राम सभा में आई कोटे की जांच कोटेदार के उड़े होश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हेवती ग्राम सभा में आई कोटे की जांच कोटेदार के उड़े होश

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ :रिपोर्ट अनिल यादव: फूलपुर पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हेवती के नाम से जाना जाता है जो कि काफी गरीब जनता परेशान कोटेदार के करतूतों से जो कि राशन कटौती से लोग काफी परेशान नजर आए लोगों ने बताया कि कोटेदार द्वारा पर यूनिट 1 किलो की कटौती की जाती है थोड़ा समय लेट हो जाने के बाद कोटेदार राशन देने से सीधा-सीधा मना कर देते हैं यदि हम गरीब जनता कुछ कहना चाहते हैं तो लड़ाई झगड़े पर उतर जाते हैं ग्रामसभा  हेवती के कोटेदार की इस बात को लेकर हम गरीब अपनी फरियाद को लेकर ग्राम सभा प्रधान के पास कई बार जा चुके हैं लेकिन प्रधान के कहने के बावजूद भी सही तरीके से राशन वितरित नहीं किया जाता है हम गरीब जनता काफी परेशान हैं कोटेदार के विषय में गांव की जनता ने सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा की कोटेदार शीला के नाम से कोटा चलता है कि लेकिन कोटेदार शीला यहां रहती नहीं है मनमानी ढंग से शीला का भतीजा कोटा चलाता है जिसका नाम अरुन है मनमानी ढंग से कोटा चला रहे हैं अरुन गरीब जनता को डांट फटकार कर जो तौलकर दे देते हैं वही लेकर जाना पड़ता है सभी गरीब जनता का कहना है कि पर यूनिट 1 किलो काटा जाता है पूछने पर कोटेदार द्वारा कहां जाता है लेना हो तो लो नहीं तो चले जाओ इस तरीके से गरीब जनता को ड्रा कर हटा दिया जाता है यह है ग्राम सभा हेवती के कोटेदार शीला का हाल
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment