परिवहन मंत्री की सख्त कार्यवाही पर ग्यारह ओवरलोड वाहन किए गए चालान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परिवहन मंत्री की सख्त कार्यवाही पर ग्यारह ओवरलोड वाहन किए गए चालान

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज कानपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से करीब दो दर्जन लोगों की मौत के बाद ओवरलोड वाहनों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सख्त हो गई है इसका नमूना भी दिखा जब यूपी के परिवहन मंत्री ओवरलोड वाहनों का चालान करवाएं | अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़ जिले में यह सख्त कारवाही मंत्री की मौजूदगी में आरटीओ ने किया | प्रतापगढ़ में ओवरलोड चल रहे वाहनों पर संबंधित विभाग का नियंत्रण नहीं रहा | इसके कारण सड़के तो बर्बाद हो रही साथ में हादसे भी लगातार बढ़ रहे | इसको लेकर उदासीनता भी विभागीय अधिकारियों मे बढ़ रही | अयोध्या प्रयागराज हाईवे के एक ढावे पर ओवरलोड गाड़ियों को देखकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पारा चढ़ गया | और उन्होंने कारवाही करवाई मंत्री के इस एक्शन पर ओवरलोड वाहनों के मालिकों में खलबली मच गई | उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रयागराज की तरफ जा रहे थे |साथ मे आरटीओ भी मौजूद थे| प्रतापगढ़ के देलहुपुर के एक ढाबे पर एक दर्जन ओवरलोड वाहन खड़े थे यह देख मंत्री का काफिला रुक गया  वाह साथ में चल रहे अधिकारी एक्शन में आ गए | एक एक कर सभी ओवरलोड गाड़ियों का चालान किया गया | इस कार्यवाही से ओवरलोड मालिकों में खलबली मच गई इस कार्यवाही के संबंध में यशो देलहुपुर धीरेंद्र सिंह ने बताया की दस गाड़ियों में गिट्टी व एक मे बालू लदा हुआ था | सभी ओवरलोड वाहन अयोध्या की
तरफ जा रहे थे | इन सब वाहनों पर कार्यवाही की गई इन सब वाहनों पर कार्यवाही कीगयी और उनके मालिकों को नोटिस भेजी जा रही है |
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment