पति और माँ से फोन पर बात कर नहर में कूदी विवाहिता मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पति और माँ से फोन पर बात कर नहर में कूदी विवाहिता मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत सुइथाखुर्द गाँव में दीपक जलाने को लेकर सास से हुई कहासुनी के बाद दूसरे दिन बुधवार की भोर में परदेश में रह रहे पति और अपनी माता से मोबाइल फोन पर बात कर शारदा सहायक नहर में विवाहिता कूद गयी। शारदा सहायक नहर में कूदी विवाहिता का घंटो प्रयास के बाद गोताखोरो ने घटनास्थल से एक किमी आगे गोसाईपुर नहर पुलिया के पास से खोज निकाला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। पुलिस ने नहर के किनारे से विवाहिता का मोबाइल फोन और चप्पल बरामद कर लिया था।गाँव निवासी संजय गुप्ता रोजी रोजगार के चक्कर में बिहार के छपरा शहर में रह रहे है। घर पर उनकी पत्नी 28 वर्षीय मीनू गुप्ता अपने दो बच्चो पांच वर्षीय पुत्र पियांशू और दो वर्षीय पुत्री मान्या के साथ रहती थी। संजय के पिता वर्षो पूर्व गुजर चुके है। बिधवा मां अपने छोटे पुत्र के साथ रह रही है।स्वजनो का का कहना है कि मंगलवार की शाम मीनू के घर अंधेरा देख उसकी सास ने उसे दीपक जलाने को कह दिया। जिसको लेकर सास बहू में विवाद हो गया। बाद में मामला शांत हो गया।दूसरे दिन बुधवार की भोर मीनू अपने दोनों बच्चों को सोता हुआ छोड़कर नहर के किनारे पहुंच गई। वहीं बगल गाँव के ही दो बालक शौंच को गये थे। पहले तो मीनू कुछ देर तक फोन पर बातचीत करती रही। फिर अचानक नहर के तेज बहाव में कूद गयी। जिसे देख दोनों बालक शोर मचाते गाँव की तरफ भागे।उनकी आवाज सुन तमाम ग्रामीण नहर पर पहुंच उसकी तलाश करने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन और चप्पल बरामद किया है। पहले तो नहर किनारे आगे तक जाकर देखा गया। पता न चल पाने पर गोताखोरो की सहायता ली गयी। छह घंटे तक तलाश के बाद शव वहां से एक किमी आगे गोसाईपुर नहर पुलिया के पास बरामद कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने बताया कि शव मिल गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी मायका पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment