मातम में बदला खुशी का माहौल भैंस बेचकर शादी के लिए रखें 70 हजार जलकर राख - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मातम में बदला खुशी का माहौल भैंस बेचकर शादी के लिए रखें 70 हजार जलकर राख

#DRS NEWS 24Live
भड़की आग ने चार और घरों को अपनी चपेट में लिया, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फिर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
अंबेडकरनगर :रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:अकबरपुर के तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीकमपारा के मजरा वनराजा का पुरवा में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जब तक आग बुझाई गई, तब तक चार कच्चे घर व उनमें रखा सामान जल गयाइससे लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ वनराजा का पुरवा निवासी उमेश के छप्परनुमा घर में दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गुहार पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए इस बीच जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की टीम अकबरपुर से गांव पहुंच गई अहिरौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लगभग एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखो की संपति जलकर खाक हो गईजानकारी के अनुसार उमेश के 80 हजार रुपये के साथ ही 50 हजार के आभूषण, दो मोबाइल, साइकिल जल गईविनोद का 13 बोरी धान, चार बोरी गेहूं, 35 हजार रुपये, एक साइकिल और संजय के घर में जरूरी सामान के अलावा घर पर स्लैब डालने के लिए रखे 70 हजार रुपये भी जल गएकृष्णकुमार के लगभग एक लाख रुपये के आभूषण व खाद्यान्न के साथ ही दो साइकिलें जल गईं उमेश की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी पूरा परिवार इससे सदमे में था कारण यह कि उसकी पुत्री ममता का विवाह 25 नवंबर को है परिवार विवाह की तैयारियों में जुटा थाघर में वैवाहिक आयोजनों की शुरुआत भी हो गई थी इस बीच मंगलवार को हुई घटना ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया अब उमेश के सामने पुत्री का विवाह बेहतर ढंग से करने का सवाल खड़ा हो गया है उमेश ने कहा कि पुत्री के विवाह के लिए 80 हजार रुपये में भैंस बेच दी थी आग से रुपये भी जल गए



No comments:

Post a Comment