विशेष पूजा अर्चन के साथ चीनी मिल का किया गया शुभारंभ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विशेष पूजा अर्चन के साथ चीनी मिल का किया गया शुभारंभ

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:विशेष पूजा-अर्चना के साथ सोमवार से अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा में पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ इसके साथ ही 38 क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद भी शुरू हो गई गन्ना किसानों को क्रय केंद्र पर सुविधा देने के निर्देश सभी प्रभारियों को दिए गए हैं अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा में पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक केके बाजपेयी ने किया उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना बेचने में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए सुचारु रूप से क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद हो सके, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर मेसेज के माध्यम से पर्ची पहुंच सके, इसका ध्यान रखें इससे पहले विशेष पूजा-अर्चना हुई इसमें चीनी मिल के आरएस प्रसाद, योगेश सिंह, रवींद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे गौरतलब है कि जिले में 23 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में 48 हजार किसानों ने गन्ने की बुआई की है इस बार चीनी मिल को शासन से एक करोड़ तीन लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य दिया गया है गन्ना बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 37 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं इसके अलावा मिल गेट पर भी एक केंद्र बनाया गया है गन्ना किसान क्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं अकबरपुर के प्रकाश राय व मंगल वर्मा ने कहा कि गत दिवस ही उनके मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से पर्ची आ गई थी कुछ गन्ने की बिक्री की जा चुकी है शेष की कटाई कराई जा रही है भीटी के गन्ना किसान राजितराम व कटेहरी के गंगाराम ने बताया कि गन्ना बेचने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है समय पर पर्ची भी मिल गई चीनी मिल में सुचारु रूप से पेराई शुरू हो गई है गेट समेत किसानों को मेसेज के जरिये पर्ची भेजी जा रही है ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे क्रय केंद्रों पर पहुंचकर उपज की बिक्री करें
 डीआरएस news24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment